Bihar News: समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, उठाई मुआवजे की मांग
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय युवक राजेश दास की मौत हो गई। वह वॉशिंग फीट पर गाड़ी धो रहे थे, तभी हादसा हुआ।

विस्तार
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सुंडी चौक के पास मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेश दास (पिता – योगेंद्र दास) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजेश दास अपने वॉशिंग फीट पर गाड़ी धो रहे थे, तभी अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजन उन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया और सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए। मृतक के परिजन सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रहे थे।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
घटनास्थल पर पहुंचे भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, दिलीप कुमार राय, समीम मंसूरी, स्थानीय मुखिया मुकेश पांडेय, कमलकांत राय और पैक्स अध्यक्ष रघुवंश राय ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार से मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से 5 लाख रुपये मुआवजा देने और अंचलाधिकारी से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की मांग की। सूचना मिलते ही अंगार घाट थाना के एसआई धीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।