Bihar Crime: लोजपा नेता गणेश महारान के फार्महाउस पर हथियारबंद नकाबपोशों का हमला, लाखों की लूट
Bihar Crime: लोजपा नेता गणेश महारान ने बताया कि घटना के समय वे विश्वकर्मा पूजा की बैठक और शाम को इंद्र पूजा कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। उन्हें स्टाफ से फोन पर इसकी जानकारी मिली। जब वे फार्महाउस पहुंचे तो तिजोरी टूटी हुई और कीमती सामान गायब था।

विस्तार
मधुबनी जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। अब आम नागरिक ही नहीं, बल्कि नेता भी उनकी जद में आ रहे हैं। ताजा मामला राजनगर थाना क्षेत्र के राटी गांव के पास स्थित लोजपा नेता गणेश महारान के फार्महाउस का है, जहां सोमवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली।

जानकारी के अनुसार, लगभग 12 से 13 की संख्या में अपराधी छह मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। सभी के पास हथियार थे। फार्महाउस पर मौजूद स्टाफ को बंधक बनाकर अपराधियों ने तिजोरी तोड़ दी और उसमें रखे करीब एक लाख रुपये नकद, सोने की चेन, दो अंगूठी और स्टाफ के पांच मोबाइल फोन लूट लिए।
लोजपा नेता गणेश महारान ने बताया कि घटना के समय वे विश्वकर्मा पूजा की बैठक और शाम को इंद्र पूजा कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। उन्हें स्टाफ से फोन पर इसकी जानकारी मिली। जब वे फार्महाउस पहुंचे तो तिजोरी टूटी हुई और कीमती सामान गायब था।
पढ़ें; दरभंगा में तेजस्वी को काला झंडा दिखाने की कोशिश हुई नाकाम, भाजपा नेता के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर एक मोबाइल पोखरी भिंडे गांव से बरामद किया है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब सत्ता पक्ष से जुड़े नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।