सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   bihar assembly election 2025 Jehanabad vidhansabha seats report political equation satta ka sangram

Bihar Election 2025: विकास के मुद्दों पर गरमाई बहस, महागठबंधन ने डबल इंजन सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 28 Apr 2025 09:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: सत्ता के संग्राम कार्यक्रम में जहानाबाद के विधानसभा क्षेत्रों में विकास के मुद्दों पर बहस गरमा गई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा और खस्ताहाल सड़कों आदि मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। 

bihar assembly election 2025 Jehanabad vidhansabha seats report political equation satta ka sangram
सत्ता का संग्राम - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जहानाबाद में अमर उजाला डिजिटल द्वारा आयोजित सत्ता के संग्राम कार्यक्रम में जहानाबाद जिले के विधानसभा क्षेत्रों के विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में घोसी विधानसभा क्षेत्र के माले विधायक रामबली सिंह यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता रविशंकर चौहान, राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रांतीय नेता हरिनारायण द्विवेदी आदि ने भाग लिया।

Trending Videos

 
जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चर्चा की गई। कहा गया कि यह अस्पताल बनने से जिले में मरीज को लाभ मिलेगा। फिलहाल जो अस्पताल जहानाबाद में है, वहां मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar: बिजली विभाग ने किसान को भेज दिया 32 लाख रुपये का बिजली बिल, सुधार के लिए अधिकारियों के काट रहा चक्कर
 
कार्यक्रम में जहानाबाद में शिक्षा व्यवस्था पर भी जमकर बहस हुई। हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी आदि क्षेत्र में प्रयास नहीं हुए थे। लेकिन हम लोगों की सरकार के द्वारा सभी क्षेत्र में विकास किया जा रहा है।
 
वहीं, भाजपा जिला प्रवक्ता रविशंकर चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि जहानाबाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के विधायक हैं। फिर भी इलाके में विधायक अपने स्तर से विकास कार्य नहीं कर रहे हैं, सिर्फ मलाई काटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव शिक्षा की बात करते हैं जो स्वयं मैट्रिक पास नहीं कर पाए।
 
जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने भी कहा कि अगर विधायक को विकास के प्रति इच्छाशक्ति होती तो जिले में और तेजी से विकास होता। वैसे प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद जिले में जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ पर ओवर ब्रिज का निर्माण के साथ-साथ शहर के कई सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की गई है, उसकी कागजी कार्रवाई भी चल रही है।


 
राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शहर में जल जमाव की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि बरसात के दिनों में कई मोहल्ले जल जमाव से डूबे हुए रहते हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों की समस्या पर भी सवाल उठाए गए। जदयू प्रवक्ता ने बताया कि साहुगढ़ हुलास टोला की सड़क अब तक पूरी नहीं बन सकी है।
 
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जिले में कोई कार्य नहीं किया गया है, सिर्फ अखबार और टीवी में विज्ञापन दिया जा रहा है। किसानों की हालत खराब है। खेतों के पटवन के लिए नहर नहीं है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है। सड़क की मरम्मत के नाम पर लूट हो रही है। जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल से लेकर तमाम अस्पताल में सही इलाज नहीं हो रहा है। सभी मरीजों को पटना रेफर कर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bihar News:  बालू माफिया से सांठ-गांठ के आरोप में सात पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी सुशील कुमार का बड़ा एक्शन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed