सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar Election: 10 years in Delhi and 20 years in Bihar it necessary to settle the score said Akhilesh

Bihar Election: 'दिल्ली की 10 और बिहार की 20...अब 30 साल का हिसाब लेना जरूरी', नवादा में बोले अखिलेश यादव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 05 Nov 2025 04:36 PM IST
सार

Bihar Election: अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे वे बिहार के दौरे पर निकले हैं, हर जगह जनता के बीच तेजस्वी यादव के प्रति जबरदस्त समर्थन और उत्साह देखा जा रहा है। 

विज्ञापन
Bihar Election: 10 years in Delhi and 20 years in Bihar it necessary to settle the score said Akhilesh
अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के समर्थन में बुधवार को शहर के आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि जबसे वे बिहार के दौरे पर निकले हैं, हर जगह जनता के बीच तेजस्वी यादव के प्रति जबरदस्त समर्थन और उत्साह देखा जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से हर वर्ग का समर्थन तेजस्वी यादव को मिल रहा है, उसकी कल्पना भाजपा के नेताओं ने कभी नहीं की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने “400 पार” का नारा दिया था, लेकिन जनता को यह भय था कि अगर भाजपा सचमुच 400 पार हो गई, तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वही संविधान है जो हमें अधिकार देता है, सम्मान दिलाता है और देश की असली ताकत है।

पढ़ें: 'लालटेन वालों और पंजे वालों ने बरसों तक बिहार को लूटा', गया जी में बोलीं दिल्ली की सीएम रेखा

सभा में उमड़ी भीड़ से मुखातिब होकर अखिलेश यादव ने सवाल किया कि इस बार बीजेपी बाहर होगी कि नहीं? जिस पर उपस्थित जनता ने जोरदार “हां” में जवाब दिया। उन्होंने कह कि हमने अवध में हराया है, अब आप लोग मगध में हराइए। किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है और न ही उनकी फसलें खरीद पा रही है।

उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों की आय दुगनी करने की बात करते थे, वे आज किसानों की हालत सुधारने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। अखिलेश यादव ने जनता से आह्वान किया कि दिल्ली की 10 साल और बिहार की 20 साल की भाजपा सरकार का अब 30 साल का हिसाब किताब लेना जरूरी है। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मैदान मे “महागठबंधन जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंजता रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed