{"_id":"690b2fa73fe28121af03f3ea","slug":"bihar-election-10-years-in-delhi-and-20-years-in-bihar-it-necessary-to-settle-the-score-said-akhilesh-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: 'दिल्ली की 10 और बिहार की 20...अब 30 साल का हिसाब लेना जरूरी', नवादा में बोले अखिलेश यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: 'दिल्ली की 10 और बिहार की 20...अब 30 साल का हिसाब लेना जरूरी', नवादा में बोले अखिलेश यादव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:36 PM IST
सार
Bihar Election: अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे वे बिहार के दौरे पर निकले हैं, हर जगह जनता के बीच तेजस्वी यादव के प्रति जबरदस्त समर्थन और उत्साह देखा जा रहा है।
विज्ञापन
अखिलेश यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के समर्थन में बुधवार को शहर के आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जबसे वे बिहार के दौरे पर निकले हैं, हर जगह जनता के बीच तेजस्वी यादव के प्रति जबरदस्त समर्थन और उत्साह देखा जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से हर वर्ग का समर्थन तेजस्वी यादव को मिल रहा है, उसकी कल्पना भाजपा के नेताओं ने कभी नहीं की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने “400 पार” का नारा दिया था, लेकिन जनता को यह भय था कि अगर भाजपा सचमुच 400 पार हो गई, तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वही संविधान है जो हमें अधिकार देता है, सम्मान दिलाता है और देश की असली ताकत है।
पढ़ें: 'लालटेन वालों और पंजे वालों ने बरसों तक बिहार को लूटा', गया जी में बोलीं दिल्ली की सीएम रेखा
सभा में उमड़ी भीड़ से मुखातिब होकर अखिलेश यादव ने सवाल किया कि इस बार बीजेपी बाहर होगी कि नहीं? जिस पर उपस्थित जनता ने जोरदार “हां” में जवाब दिया। उन्होंने कह कि हमने अवध में हराया है, अब आप लोग मगध में हराइए। किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है और न ही उनकी फसलें खरीद पा रही है।
उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों की आय दुगनी करने की बात करते थे, वे आज किसानों की हालत सुधारने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। अखिलेश यादव ने जनता से आह्वान किया कि दिल्ली की 10 साल और बिहार की 20 साल की भाजपा सरकार का अब 30 साल का हिसाब किताब लेना जरूरी है। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मैदान मे “महागठबंधन जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंजता रहा।