सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar: Jitan Ram Manjhi expressed his views on caste census and Pahalgam attack

Bihar: 'विरोधी चिल्लाते हैं...नरेंद्र मोदी करते हैं', जातीय जनगणना पर जीतन राम मांझी; पहलगाम हमले पर भी बोले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 01 May 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मांझी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब कुछ लोग कह रहे हैं कि 30 वर्षों से हमारी मांग थी। मैं पूछता हूं कि क्या नरेंद्र मोदी 2014 से पहले केंद्र में थे? तब किसका शासन था? वो लोग सिर्फ चिल्लाते रहे, नरेंद्र मोदी ने काम करके दिखाया।

Bihar: Jitan Ram Manjhi expressed his views on caste census and Pahalgam attack
जीतन राम मांझी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को गया शहर के गोदावरी मोहल्ले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां केवल चिल्लाने का काम करती हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करके दिखाते हैं।

loader
Trending Videos

जातीय जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश के कई राजनीतिक दलों की लंबे समय से यह मांग रही है। एक वर्ष पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक कर प्रधानमंत्री से मुलाकात की गई थी। उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया था कि यदि राज्य चाहे तो अपने स्तर पर जातीय जनगणना करा सकता है। इसके बाद बिहार सरकार ने जनगणना करवाई और अन्य राज्यों ने भी इस दिशा में कदम उठाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब केंद्र सरकार ने खुद जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है, जो कि एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है। मांझी ने कहा कि देश में कुछ तबके ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या अधिक है, लेकिन उन्हें उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व और हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी अब यही सच्चाई सामने लाई जाएगी।


इस जनगणना से हर वर्ग को नौकरी, विकास और राजनीति में न्यायसंगत प्रतिनिधित्व मिलेगा, जो सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब कुछ लोग कह रहे हैं कि 30 वर्षों से हमारी मांग थी। मैं पूछता हूं कि क्या नरेंद्र मोदी 2014 से पहले केंद्र में थे? तब किसका शासन था? वो लोग सिर्फ चिल्लाते रहे, नरेंद्र मोदी ने काम करके दिखाया। अब वे झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें: बच्चों ने खाने में देखा मरा हुआ सांप...फिर भी रसोइये ने परोसा खाना, 100 बीमार; अब बिहार सरकार को नोटिस    

9 देशों का मिला भारत को समर्थन
पाकिस्तान के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल की सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत को 11 में से 9 देशों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मुस्लिम राष्ट्र भी खड़े हैं, हालांकि कुछ देशों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और देश की सेना को पूरी छूट दे दी गई है। सही समय पर कार्रवाई के परिणाम सामने आएंगे।

जातीय जनगणना का समय उपयुक्त
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना आने के सवाल पर मांझी ने कहा कि यह एक अच्छी और जरूरी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे किसी चुनावी लाभ के नजरिए से नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की दृष्टि से उठाया है।

प्रशांत किशोर को दी सलाह
प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करते हुए मांझी ने कहा कि क्या वो कोई राजनीतिक नेता हैं? वह सिर्फ एक चुनावी रणनीतिकार हैं, जो पैसे लेकर चुनाव प्रचार और प्रबंधन करते हैं। बिहार उपचुनाव में उनका चेहरा साफ हो गया। गांधी मैदान में उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी, फिर भी पूरी तरह फ्लॉप रहे।” मांझी ने सलाह दी कि प्रशांत किशोर को मैनेजमेंट और प्रचार तक ही सीमित रहना चाहिए, राजनीति में नहीं आना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed