{"_id":"68c6621526fdfcb2b7063c8d","slug":"dead-body-of-a-youth-found-in-the-lake-of-pitru-paksha-mela-area-police-engaged-in-investigation-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: पितृपक्ष मेला क्षेत्र में रामसागर तालाब से युवक का शव मिला, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: पितृपक्ष मेला क्षेत्र में रामसागर तालाब से युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पितृपक्ष मेला क्षेत्र में स्थित रामसागर तालाब से शनिवार शाम एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान चांद चौरा सेवादल मोहल्ला के रहने वाले राजन कुमार के रूप में हुई।

(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पितृपक्ष मेला क्षेत्र में स्थित रामसागर तालाब से शनिवार शाम एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना करीब चार बजे की बताई जा रही है। सरोवर में शव देखकर तीर्थयात्री और स्थानीय लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चांद चौरा सेवादल मोहल्ला के रहने वाले परशुराम प्रसाद के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई। मृतक पिता के साथ प्लंबर का काम करता था। शव के गले पर चाकू के कटने के निशान पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम चांद चौरा के रोड के समीप रामसागर तालाब में शव दिखाई दिया। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
परिजन का कहना है कि राजन कुमार कल रात से घर नहीं लौटा था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शव मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही घटना स्थल पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि जिस सरोवर से शव मिला, वह पितृपक्ष मेला क्षेत्र में पड़ता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। 24 घंटे तीर्थयात्रियों और उच्चाधिकारियों का भ्रमण चलता रहता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही शव के हत्या की वजह और आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चांद चौरा सेवादल मोहल्ला के रहने वाले परशुराम प्रसाद के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई। मृतक पिता के साथ प्लंबर का काम करता था। शव के गले पर चाकू के कटने के निशान पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम चांद चौरा के रोड के समीप रामसागर तालाब में शव दिखाई दिया। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
परिजन का कहना है कि राजन कुमार कल रात से घर नहीं लौटा था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शव मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही घटना स्थल पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि जिस सरोवर से शव मिला, वह पितृपक्ष मेला क्षेत्र में पड़ता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। 24 घंटे तीर्थयात्रियों और उच्चाधिकारियों का भ्रमण चलता रहता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही शव के हत्या की वजह और आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।