Bihar News: घर से बुलाकर युवक को गोली मारकर की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने गया-रजौली स्टेट हाईवे किया जाम
Gaya Ji Crime News: गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में 17 वर्षीय युवक शिवम कुमार की अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गया-रजौली स्टेट हाईवे जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

विस्तार
बिहार के गया जी जिले में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की है। मृतक की पहचान गांव के ही जितेंद्र कुमार के 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने शिवम कुमार को फोन कर घर से बुलाया और फिर गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए।

शव को गया-रजौली स्टेट हाईवे रखा
खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को गया-रजौली स्टेट हाईवे 70 पर रखकर सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।
ये भी पढ़ें- Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए
बेरहमी से हत्या कर दी
मृतक के परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने उनके बेटे को फोन से बुलाया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
फतेहपुर थाना पुलिस का कहना है कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए छानबीन की जा रही है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या अन्य कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी