{"_id":"68c55c70d9ac986bbe0719af","slug":"bihar-assembly-election-2025-bjp-mp-bansuri-swaraj-reached-gaya-ji-said-with-coming-of-nda-jungle-raj-ended-i-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बोधगया पहुंची भाजपा सांसद बांसुरी, विपक्ष पर साधा निशाना; कहा- NDA के आने से जंगलराज का अंत हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बोधगया पहुंची भाजपा सांसद बांसुरी, विपक्ष पर साधा निशाना; कहा- NDA के आने से जंगलराज का अंत हुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Assembly Election 2025: बोधगया में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचीं बांसुरी स्वराज ने कहा कि 2005 में एनडीए के आने के साथ ही बिहार में जंगलराज का अंत हुआ और विकास का नया दौर शुरू हुआ। उन्होंने विपक्ष पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज मीडिया से बात करती हुईं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी ताकत लगा रहे हैं। एक दूसरे को पटखनी देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, इस बीच शनिवार को गयाजी जिले के युवाओं से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद और स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने कहा कि 2005 में एनडीए का सूर्योदय होने के साथ ही बिहार में जंगलराज का अंत हुआ है। प्रदेश में विकास का नया युग शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में 201 से अधिक अत्याधुनिक थाने बने और बिहार लगभग नक्सल मुक्त हुआ। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में छह-छह लेन की सड़कें और हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट तैयार किए गए।
'आरजेडी राज में पॉवर कट निश्चित था...'
बांसुरी स्वराज ने तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले आरजेडी राज में क्रिकेट देखने के लिए लोग साइकिल पर बैटरी बांधकर ले जाते थे क्योंकि पॉवर कट निश्चित था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 24 घंटे बिजली, पेयजल के लिए गंगाजल हर घर और लगातार विकास सुनिश्चित किया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुर में सड़क हादसे में सफाई कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
'अपशब्द कहने वाले लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगी जनता'
बांसुरी स्वराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने विकास के बाद भी उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहते हैं और कांग्रेस आईटी सेल प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता जी का भी अपमान करता है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग सीता मैया के परम भक्त हैं। वे इस तरह की अभद्रता का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से जरूर देंगे। विपक्ष का यह लोकतंत्र नहीं बल्कि कायरता है बोधगया में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होकर बांसुरी स्वराज ने युवाओं की सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: तेजस्वी के विधानसभा के बाढ़ पीड़ित अचानक पहुंच गए तेज प्रताप यादव के आवास पर, फिर हुआ ऐसा

Trending Videos
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में 201 से अधिक अत्याधुनिक थाने बने और बिहार लगभग नक्सल मुक्त हुआ। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में छह-छह लेन की सड़कें और हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट तैयार किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
'आरजेडी राज में पॉवर कट निश्चित था...'
बांसुरी स्वराज ने तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले आरजेडी राज में क्रिकेट देखने के लिए लोग साइकिल पर बैटरी बांधकर ले जाते थे क्योंकि पॉवर कट निश्चित था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 24 घंटे बिजली, पेयजल के लिए गंगाजल हर घर और लगातार विकास सुनिश्चित किया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुर में सड़क हादसे में सफाई कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
'अपशब्द कहने वाले लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगी जनता'
बांसुरी स्वराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने विकास के बाद भी उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहते हैं और कांग्रेस आईटी सेल प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता जी का भी अपमान करता है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग सीता मैया के परम भक्त हैं। वे इस तरह की अभद्रता का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से जरूर देंगे। विपक्ष का यह लोकतंत्र नहीं बल्कि कायरता है बोधगया में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होकर बांसुरी स्वराज ने युवाओं की सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: तेजस्वी के विधानसभा के बाढ़ पीड़ित अचानक पहुंच गए तेज प्रताप यादव के आवास पर, फिर हुआ ऐसा