Bihar News: औरंगाबाद में सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों गुस्सा, निकाला जुलूस ; चुनाव बहिष्कार का किया एलान
Aurangabad News: औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र में हसपुरा-देवकुंड सड़क की जर्जर हालत से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बड़ा जुलूस निकाला और चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। सड़क निर्माण की लगातार अनदेखी से इलाके में आक्रोश बढ़ गया है।

विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र में हसपुरा-देवकुंड सड़क की जर्जर हालत के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सड़क निर्माण की लगातार अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया।

जुलूस और जनसभा
प्रदर्शनकारियों ने हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड मैदान से हाथों में बैनर और तिरंगे लेकर मेन रोड में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने "रोड नहीं तो वोट नहीं", "नालायक नेताओं से चाहिए आजादी", "एमपी-एमएलए मुर्दाबाद" और "इंकलाब जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए। रैली के बाद आंदोलनकारी फिर से मैदान में जमा हुए और जनसभा की।
आंदोलन का कारण
आंदोलन का मुख्य कारण हसपुरा-देवकुंड सड़क की जर्जर स्थिति है। इस सड़क के खराब होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ देवकुंड और अमझरशरीफ जैसे धार्मिक स्थलों तक आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण सड़क और भी खतरनाक हो जाती है। एंबुलेंस और अन्य वाहन भी इस मार्ग पर आने से डरते हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल ने किया पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की कमी पर जानें क्या बोलें...?
आंदोलनकारी दृढ़ संकल्पित
आंदोलन के नेतृत्व कर रहे सुधीर सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण तक आंदोलन जारी रहेगा और ग्रामीण हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का कोई मतलब नहीं जब निर्वाचित नेता जनता के लिए काम नहीं करें। सोशल मीडिया से शुरू हुआ आंदोलन अब क्षेत्र के सभी गांवों में फैल चुका है। बिरहारा, पुरहारा, हसपुरा, अमझरशरीफ, देवकुंड, किसुनपुर, रसूलपुर, शंकरपुर सहित दर्जनों गांवों में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। इस आंदोलन में राकेश यादव, उमेश कुशवाहा, सौरभ कुमार, अभय कुमार, रीतेश कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार और आदिल सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: यहां चार पंचायतों के लोगों का विरोध प्रदर्शन, रिंग बांध बनाने की मांग; वोट बहिष्कार का किया एलान