सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar: Legislative Council Chairman will build guest houses for teachers in eight districts of the state from

Bihar: राज्य के आठ जिलों में शिक्षकों के लिए निजी कोष से गेस्ट हाउस बनवाएंगे विधान परिषद सभापति, जानें तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 01 Sep 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: औरंगाबाद में आयोजित शिक्षकों के एक कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Bihar: Legislative Council Chairman will build guest houses for teachers in eight districts of the state from
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी कोष से आठ जिलों में शिक्षकों के लिए गेस्ट हाउस बनवाएंगे।

loader
Trending Videos

उन्होंने रविवार को औरंगाबाद में आयोजित शिक्षकों के एक कार्यक्रम में कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभापति ने कहा कि अगर आप लोग जमीन की व्यवस्था कर लें, तो मैं अपने पैसों से हर जिले में गेस्ट हाउस बनवा दूंगा। इससे शिक्षकों को बाहर जाने पर होटल में ठहरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडे को उतारे जाने से फैला तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस; संभाला मोर्चा

शिक्षा ही गरीबी दूर करने का हथियार
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। गरीब परिवार का कोई बच्चा आगे बढ़ता है तो पूरा परिवार प्रगति करता है। बिहार में मेधा की कमी नहीं है और शिक्षक का पद सबसे बड़ा पद है क्योंकि वे आने वाली पीढ़ी को तैयार करते हैं। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन के अनुरूप खुद को ढालने से कई समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाता है।


उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की सभी समस्याओं और मांगों को वे सदन में उठाएंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे। गौरतलब है कि सभापति भाजपा से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इस घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षकों का समर्थन हासिल करने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed