Bihar: राज्य के आठ जिलों में शिक्षकों के लिए निजी कोष से गेस्ट हाउस बनवाएंगे विधान परिषद सभापति, जानें तैयारी
Bihar: औरंगाबाद में आयोजित शिक्षकों के एक कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

विस्तार
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी कोष से आठ जिलों में शिक्षकों के लिए गेस्ट हाउस बनवाएंगे।

उन्होंने रविवार को औरंगाबाद में आयोजित शिक्षकों के एक कार्यक्रम में कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभापति ने कहा कि अगर आप लोग जमीन की व्यवस्था कर लें, तो मैं अपने पैसों से हर जिले में गेस्ट हाउस बनवा दूंगा। इससे शिक्षकों को बाहर जाने पर होटल में ठहरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडे को उतारे जाने से फैला तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस; संभाला मोर्चा
शिक्षा ही गरीबी दूर करने का हथियार
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। गरीब परिवार का कोई बच्चा आगे बढ़ता है तो पूरा परिवार प्रगति करता है। बिहार में मेधा की कमी नहीं है और शिक्षक का पद सबसे बड़ा पद है क्योंकि वे आने वाली पीढ़ी को तैयार करते हैं। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन के अनुरूप खुद को ढालने से कई समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाता है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की सभी समस्याओं और मांगों को वे सदन में उठाएंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे। गौरतलब है कि सभापति भाजपा से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इस घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षकों का समर्थन हासिल करने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।