{"_id":"681d8666016f80bb930d0311","slug":"bihar-news-wife-was-strangled-to-death-in-front-of-children-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नशे में टूटा हैवानियत का बांध, बच्चों के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नशे में टूटा हैवानियत का बांध, बच्चों के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
औरंगाबाद जिले के पोईवां गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपने दो छोटे बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव की है।

पति ने की पत्नी की हत्या
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
औरंगाबाद जिले के पोईवां गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपने दो छोटे बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव की है। मरने वाली महिला का नाम गीता कुमारी (उम्र 23 साल) था। वह संतोष कुमार की पत्नी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
नशे में पति ने पत्नी से झगड़ा कर की हत्या
मृतका गीता कुमारी के छोटे भाई विकास कुमार मेहता, जो सिमरी धमनी गांव (माली थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनकी बहन की शादी साल 2020 में संतोष कुमार से हुई थी। शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। विकास ने बताया कि कुछ साल बाद संतोष को शराब पीने की लत लग गई। वह अक्सर नशे में घर आता और गीता के साथ मारपीट करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एम्स दिल्ली से पटना लौटे लालू यादव; राजद अध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर कही यह बात
गुरुवार को भी वह शराब के नशे में घर आया और किसी बात पर गीता से झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने अपने दोनों बच्चों के सामने ही गीता का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। विकास ने यह भी बताया कि बुधवार की रात उसने गीता को फोन किया था। फोन गीता की बेटी ने उठाया और बताया कि घर में चिकन बन रहा है। जब बहन से बात करने को कहा गया तो बच्ची ने बताया कि मम्मी काम खत्म होने के बाद खुद बात करेंगी। लेकिन रात में गीता का फोन नहीं आया।
बहनोई ने दी बहन की तबीयत खराब होने की जानकारी, पहुंचने पर मिली लाश
गुरुवार को मृतका के भाई विकास कुमार को उनके जीजा संतोष कुमार ने फोन कर बताया कि गीता (विकास की बहन) की तबीयत बहुत खराब है। जब विकास अपनी बहन के ससुराल पोईवां गांव पहुंचा, तो देखा कि गीता अपने कमरे में बेड पर मृत पड़ी हुई थी। उसके गले पर निशान भी थे। वहां मौजूद गीता की 3 साल की बेटी और 2 साल का बेटा डरे हुए थे। बच्चों ने बताया कि पापा शराब पीकर घर आए थे, मम्मी से झगड़ा हुआ और फिर पापा ने मम्मी का गला दबा दिया। मम्मी मर गई।
यह भी पढ़ें: बिहार के इस सांसद ने कही देश के मिजाज से अलग बात; बोले- अब भी हमला नहीं, बात करनी चाहिए थी
इसके बाद विकास ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही औरंगाबाद मुफ्फसिल थाने के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर आरोपी पति संतोष कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं और मामले की जांच जारी है।