{"_id":"6519604ccd005518b90f304c","slug":"gaya-crime-huge-quantity-of-weapons-including-two-22-kg-cane-bombs-found-in-barachatti-forest-2023-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaya Crime: बाराचट्टी के जंगल से 22 KG के दो केन बम समेत भारी मात्रा में मिले हथियार, सुरक्षा बढ़ाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gaya Crime: बाराचट्टी के जंगल से 22 KG के दो केन बम समेत भारी मात्रा में मिले हथियार, सुरक्षा बढ़ाई गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 01 Oct 2023 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार में गया जिले के बाराचट्टी के जंगल से 22 किलोग्राम के दो केन बम सहित हथियार मिले हैं। सुरक्षाबलों ने माइंस डिटेक्टर से जंगल को खंगाला तो जमीन से दो केन बम निकला। बताया जा रहा है कि झारखंड के चतरा जिले से आए नक्सलियों की बाराचट्टी के जंगलों में गतिविधि बढ़ रही थी।

सुरक्षाबल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
लाल इलाके से चिन्हित गया में बाराचट्टी के बकरझुली जंगल से 22 केजी के दो केन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुआ है। बिहार-झारखंड सीमा स्थित बाराचट्टी के जंगल के पास शनिवार देर रात एसएसबी 32वीं बटालियन को यह कामयाबी मिली।
विज्ञापन
Trending Videos
सूत्रों के माने तो कुछ दिनों से झारखंड के चतरा जिले से काफी संख्या में नक्सली अपनी गतिविधि को संचालित कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए बकरझुली जंगल के रास्ते में दो केन बम प्लांट किया था। ताकि सुरक्षाबलों को टारगेट किया जा सके। लेकिन नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षाबों ने नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों को पता चला कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के आधार पर एसएसबी के कमांडेट ललित कुमसार ने सुरक्षाबलों की टीम को पेट्रोलिंग अभियान के लिए रवाना किया। सुरक्षाबलों ने माइंस डिटेक्टर मशीन से जंगल को खंगाला तो जमीन के भीतर प्लांट किया गया दो केन बम मिले। इन बमों का वजन लगभग 22 किलो बताया गया। वहीं, देशी पिस्टल और थ्रनेट के साथ भारी मात्रा में डेटोनेटर भी मिला।
नक्सलियों को पकड़ने के लिए चल रहा है अभियान
बीती रात सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करने के बाद बकरझुली जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ताकि झारखंड से आए नक्सलियों को दबोचा जा सकें।
बिहार और झारखंड की सीमा पर सुरक्षाबलों ने बढ़ाया सुरक्षा
नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षाबलों ने झारखंड के चतरा जिले के सुरक्षाबलों से संपर्क किया है। उसके बाद एसएसबी, बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस मिलकर इलाकों को घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चला रही है। लेकिन अब-तक नक्सली सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे हैं।
केन बम बलास्ट होता तो हो सकती थी बड़ी घटना
नक्सलियों के यह पता है कि आए दिन सुरक्षाबलों द्वारा बाराचट्टी के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जाता है। उसी को टारगेट कर जंगल के रास्ते में केन बम प्लांट किया गया था। अगर बम बलास्ट करता तो काफी नुकसान होने की संभावना थी। लेकिन, समय रहते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया।