{"_id":"68222c3031c9708ef00eb96d","slug":"bihar-news-former-bjp-mla-anil-singh-accused-of-assault-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह पर मारपीट का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने ही दर्ज करा दिया केस; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह पर मारपीट का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने ही दर्ज करा दिया केस; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 12 May 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: अविनाश ने शिकायत में कहा कि अगर भविष्य में उन्हें कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार अनिल सिंह और उनके तीनों सहयोगी होंगे। नगर थाना पुलिस ने अनिल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
हिसुआ के बीजेपी से पूर्व विधायक अनिल सिंह पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित कार्यकर्ता अविनाश कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
विज्ञापन
Trending Videos
अविनाश कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के रहने वाले हैं। वे बीजेपी के सोशल मीडिया क्षेत्रीय प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि 8 मई की शाम 5 बजे वे अपने साथी के साथ परिसदन भवन नवादा नगर विकास व आवास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलने गए थे। वहां हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, उनके सहयोगी मुरारी सिंह, चितरंजन कुमार और पकड़िया गांव के संतोष कुमार ने गाली-गलौज की। फिर लात-घूंसे से मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: प्रेमी युगल ने कोर्ट परिसर में लिए सात फेरे, अधिवक्ता की मौजूदगी में की शादी; सात साल से थे रिश्ते में
अविनाश ने शिकायत में कहा कि अगर भविष्य में उन्हें कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार अनिल सिंह और उनके तीनों सहयोगी होंगे। नगर थाना पुलिस ने अनिल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।