{"_id":"682178a803a121b88b00ff6b","slug":"bihar-news-newly-married-woman-commits-suicide-family-in-mourning-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नवविवाहिता ने शादी के 6 दिन बाद फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नवविवाहिता ने शादी के 6 दिन बाद फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
नालंदा जिले से एक दुखद खबर आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के सिर्फ 6 दिन बाद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना रविवार को राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान मोहल्ले में हुई। मृतका की पहचान 21 साल की डॉली कुमारी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
नालंदा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के सिर्फ 6 दिन बाद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना रविवार को राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान मोहल्ले में हुई। मृतका की पहचान 21 साल की डॉली कुमारी के रूप में हुई है, जिनकी शादी 5 मई को अरुण कुमार से हुई थी।
घटना के वक्त घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। डॉली के ससुर संजय यादव ने बताया कि वे सब खलिहान गए थे, लेकिन जब शाम को लौटे तो बहू को फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस और डॉली के मायके वालों को जानकारी दी गई।
जांच में पता चला है कि डॉली नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरी डीह गांव की रहने वाली थीं। उनके पिता अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही उनकी शादी अरुण कुमार से कराई थी। अरुण, संजय यादव का बड़ा बेटा है। घटना के समय वह मवेशियों के लिए चारा लाने खेत गया हुआ था।
यह भी पढ़ें: सदर अस्पताल गेट पर बाइक से युवती को छोड़कर भागा युवक, इलाज के दौरान मौत; कौन थी वह?
राजगीर थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि डॉली अपनी शादी से खुश नहीं थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
देर शाम तक डॉली के परिजन उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंच गए थे। परिवार के लोग आत्महत्या की वजह को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही आवेदन मिलेगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस दुखद घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि डॉली ने आत्महत्या क्यों की।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना के वक्त घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। डॉली के ससुर संजय यादव ने बताया कि वे सब खलिहान गए थे, लेकिन जब शाम को लौटे तो बहू को फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस और डॉली के मायके वालों को जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला है कि डॉली नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरी डीह गांव की रहने वाली थीं। उनके पिता अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही उनकी शादी अरुण कुमार से कराई थी। अरुण, संजय यादव का बड़ा बेटा है। घटना के समय वह मवेशियों के लिए चारा लाने खेत गया हुआ था।
यह भी पढ़ें: सदर अस्पताल गेट पर बाइक से युवती को छोड़कर भागा युवक, इलाज के दौरान मौत; कौन थी वह?
राजगीर थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि डॉली अपनी शादी से खुश नहीं थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
देर शाम तक डॉली के परिजन उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंच गए थे। परिवार के लोग आत्महत्या की वजह को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही आवेदन मिलेगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस दुखद घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि डॉली ने आत्महत्या क्यों की।