{"_id":"6821a4023f98f1c7190aa82b","slug":"bihar-news-angry-villagers-blocked-the-road-over-the-death-of-an-old-man-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वृद्ध की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वृद्ध की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जहानाबाद बिहार शरीफ सड़क मार्ग पर एक वृद्ध व्यक्ति को धक्का लगने से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और काफी देर तक हंगामा किया।

घटनास्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जहानाबाद बिहार शरीफ सड़क मार्ग पर एक वृद्ध व्यक्ति की धक्का लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और काफी देर तक हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, वृद्ध व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। मृतक रामाश्रय यादव उर्फ विधायक पेशे से किसान थे और समाज में सक्रिय थे, इसीलिए लोग उन्हें विधायक भी कहते थे। वे 70 साल के थे और सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने सड़क जाम कर दिया।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया। यह घटना काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के पास हुई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाश्रय यादव उर्फ विधायक के रूप में की गई, जो पेशे से किसान थे।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक किसान सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार रात को हुए इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना एक अनियंत्रित बाइक सवार की वजह से हुई है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और बाइक जब्त कर ली।
यह भी पढ़ें: सदर अस्पताल गेट पर बाइक से युवती को छोड़कर भागा युवक, इलाज के दौरान मौत; कौन थी वह?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने ऑफ कैमरा जानकारी दी कि सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने एक बाइक जब्त कर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस बीच, जहानाबाद में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है और लोग घायल भी हो रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया। यह घटना काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के पास हुई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाश्रय यादव उर्फ विधायक के रूप में की गई, जो पेशे से किसान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक किसान सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार रात को हुए इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना एक अनियंत्रित बाइक सवार की वजह से हुई है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और बाइक जब्त कर ली।
यह भी पढ़ें: सदर अस्पताल गेट पर बाइक से युवती को छोड़कर भागा युवक, इलाज के दौरान मौत; कौन थी वह?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने ऑफ कैमरा जानकारी दी कि सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने एक बाइक जब्त कर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस बीच, जहानाबाद में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है और लोग घायल भी हो रहे हैं।