{"_id":"63fcbb32804c5b14410662e3","slug":"jamui-police-arrested-notorious-criminal-karu-who-strengthened-bihar-jharkhand-border-zonal-naxalite-committee-2023-02-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jamui: नक्सली संगठन को मजबूत करने वाला कुख्यात अपराधी कारू गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था वांछित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jamui: नक्सली संगठन को मजबूत करने वाला कुख्यात अपराधी कारू गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था वांछित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 27 Feb 2023 07:50 PM IST
सार
जमुई पुलिस ने कारू को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-झारखंड सीमा रेखा से सटे गिरिडीह के जंगली इलाके से गिरफ्तार किया है। कारू ने कल्याणपुर पंचायत के मुखिया की हत्या, 2019 में तेलियाडीह में दिनदहाड़े मगही के दो लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस को आधा दर्जन लोगों की हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में बरसों से इसकी तलाश थी।
विज्ञापन
जमुई पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात अपराधी कारू यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में जमुई पुलिस ने नक्सली संगठन को मजबूत करने वाले कुख्यात अपराधी कारू यादव उर्फ जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है। अपराधी कारू हत्या, लूट और अपहरण सहित दर्जनों संगीन मामलों में वांछित था। वह बिहार-झारखंड सीमांत जोनल नक्सली कमेटी में शामिल होकर लगातार संगठन को मजबूत कर रहा था। वह जनप्रतिनिधि और बैंक कर्मियों की दीवारों पर पोस्टर चिपका कर लेवी की वसूली भी करता था।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, जमुई पुलिस ने कारू को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-झारखंड सीमा रेखा से सटे गिरिडीह के जंगली इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार कारू की निशानदेही पर उसके तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया की हत्या कर चर्चा में आया था कारू
बताया जा रहा है कि कारू के खिलाफ चकाई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन यादव की हत्या, 18 जनवरी 2019 को झाझा के तेलियाडीह में दिनदहाड़े मगही निवासी मनोज यादव और राजेश यादव को बम और गोली मारकर हत्या सहित आधा दर्जन लोगों की हत्या तथा रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बरसों से इसकी तलाश थी।
कारू जमुई जिले के सिमुलतला थाना अंतर्गत लाहावन गांव का रहने वाला है। उसने छह साल पहले पंचायत चुनाव के समय चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन यादव को नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय के पास ही बम मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही वह चर्चा में आया था। फिर लगातार वह अन्य वारदातों को अंजाम देता रहा।
कारू यादव कई बार जा चुका है जेल
विभिन्न मामलो में कुख्यात अपराधी कारू यादव कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वह न्यायिक हिरासत में जेल भी गाया है। लेकीन वह जेल से निकलने के बाद घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बीते एक महीने पहले भी उसने झारखंड के देवघर में लक्ष्मी यादव की बम मारकर हत्या कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, कारू बम बनाने और चलाने में एक्सपर्ट है। वह बैकफुट पर आए नक्सली संगठन में जुड़कर उसे दोबारा मजबूत करने की कोशिश में लगा था। फिलहाल पुलिस उसके निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में टेक्निकल सेल की टीम, मलयपुर और चंद्रमंडीह सहित अन्य थाने की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ शामिल थी।