सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   Bihar : bjp party targeted congress party rjd party mp niraj kumar Accused of protecting intruder supaul bihar

Bihar: राजद और कांग्रेस की वोटर ..नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा है, बिहार सरकार के मंत्री का बयान है चर्चा में

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sat, 30 Aug 2025 07:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले पर भाजपा पूरी तरह आर-पार के मूड में आ गई है। इसी का नतीजा है कि भाजपा लगातार आक्रोश मार्च निकाल रही है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री ने वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा का नाम दिया है।

Bihar : bjp party targeted congress party rjd party mp niraj kumar Accused of protecting intruder supaul bihar
भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस और राजद की यात्रा वोटर अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि घुसपैठिया बचाओ यात्रा है। यह यात्रा अपमान, नफरत और अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। जिस प्रकार दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्द बोलकर घृणित काम कांग्रेस के नेताओं ने किया, वह निंदनीय है। यह बातें सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शनिवार को जिला मुख्यालय में कही। वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक के रास्ते निकल कर पुन: गांधी मैदान में संपन्न हुई।
loader
Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar SIR: वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए 1.98 लाख आवेदन, अब तक इन दो राजनीतिक दलों ने दर्ज कराई आपत्तियां
विज्ञापन
विज्ञापन


बिहार के लोगों का अपमान करने वालों को बिहार बुलाया 
पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि दरभंगा की घटना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली है। राहुल और तेजस्वी ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारियों को अपमानित कराया। वही सत्ता से दूर रहने की वजह से अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री की पूज्य स्वर्गीय मां को गाली दिलवा रहे हैं। कांग्रेस और राजद के युवराज को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री जनता के वोट से चुने गए हैं। वह पार्टी के नहीं, राष्ट्र के पीएम हैं। वही प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि राहुल और तेजस्वी ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है, उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पड़कर उठक- बैठक करके भी माफी मांगे, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
इस खबर को भी पढ़ें-Bihar Election: वोटर अधिकार यात्रा का आरा में विरोध, राहुल गांधी को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा

ऐसी भाषा को बर्दाश्त नहीं करेंगे बिहार के लोग
 भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए जैसी भाषा का प्रयोग किया गया, उसे बिहार के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह गाली की भाषा इस देश की नहीं हो सकती है। वही पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े और दलितों का अपमान करती रही है। पीएम मोदी ओबीसी समाज से आते हैं, इसलिए उन्हें भी बार-बार गालियां दी जाती हैं। मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, संतोष प्रधान, सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, मणिभूषण सिंह, पवन अग्रवाल, सरोज झा, सुमन चंद, अशोक शर्मा, विजय सिंह, मनीष कुशवाहा, राजेश कुमार, संतोष जायसवाल, आदित्य कौशिक, राजेश मलिक, विनीता, रूबी जायसवाल, उषा सिंह, शक्ति सारिका, सीमा कुशवाहा, अर्चना मेहता, आशीष कांत झा, नीतीश यादव, मनोज चौधरी, संजय चौधरी, उमेश गुप्ता, संतोष भिंडवार सहित अन्य मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed