Purnea Airport: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ; कोसी-सीमांचल, बंगाल, नेपाल के लोगों को फायदा
कोसी-सीमांचल के लोग कई वर्षों से पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने के इंतजार में थे। इसके लिए कई साल आंदोलन भी चला। आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे, जिससे पूर्वी भारत के हवाई यातायात के नक्शे पर एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह एयरपोर्ट न सिर्फ बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, बल्कि कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का भी सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है। इस कदम को सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। इसका रनवे 2800 मीटर लंबा है, जो एयरबस और बोइंग जैसे बड़े कमर्शियल विमानों को भी आसानी से उतारने और उड़ाने में सक्षम है। एयरपोर्ट का 4000 वर्ग मीटर में फैला टर्मिनल भवन पूरी तरह से हाईटेक है, जिसे आने वाले 40 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
10 साल पहले पीएम मोदी ने की थी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा
पहले चरण में टर्मिनल भवन की क्षमता एक समय में 300 यात्रियों को संभालने की होगी। भविष्य में इसे 500 करोड़ रुपये की लागत से और विकसित किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इस एयरपोर्ट की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 2 नवंबर 2015 को पूर्णिया में एक चुनावी सभा के दौरान की थी। इस प्रोजेक्ट के लिए 69 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है और टर्मिनल भवन के निर्माण पर 46 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस एयरपोर्ट के खुलने से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के सात जिलों- पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लोगों को बड़ा फायदा होगा। अब उन्हें हवाई यात्रा के लिए बागडोगरा या दरभंगा जैसे दूर के एयरपोर्ट पर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिलों और नेपाल के लोगों को भी इस एयरपोर्ट से काफी सुविधा मिलेगी।