{"_id":"686552e5ed537bbf170b9f8a","slug":"bihar-news-prisoner-escaped-from-court-supaul-bihar-police-ganja-smuggler-fled-from-police-custody-kosi-news-c-1-1-noi1372-3125287-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : कोर्ट परिसर से कैदी फरार, गांजा तस्करी के आरोप में इंडो-नेपाल सीमा से हुई थी गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : कोर्ट परिसर से कैदी फरार, गांजा तस्करी के आरोप में इंडो-नेपाल सीमा से हुई थी गिरफ्तारी
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सुपौल
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : कोर्ट में पेशी की तैयारी हो रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गांजा का तस्कर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अब कोर्ट परिसर सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है।

व्यवहार न्यायालय, सुपौल।

विस्तार
सुपौल के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन बंदी भाग निकला। पुलिस अभिरक्षा से फरार विचाराधीन बंदी नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत भांटाबारी थाना क्षेत्र के कोसी गांवपालिका वार्ड 6 निवासी 31 वर्षीय रामनाथ यादव बताया जा रहा है।
फरार बंदी को भीमनगर थाना कांड संख्या 67/24 के तहत सुपौल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। वहां पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। इसके लिए कोर्ट परिसर सहित आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि रात 9 बजे तक फरार विचाराधीन कैदी का पता नहीं चल सका है। बता दें कि बीते 17 नवंबर 2024 को एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवानों ने रामनाथ यादव को नेपाल से बाइक पर 15.700 ग्राम गांजा भारत लाने के क्रम में सीमा पर पकड़ा था। जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर भीमनगर पुलिस को सौंपा दिया था। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वही इस बाबत एसपी शरत आरएस ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
फरार बंदी को भीमनगर थाना कांड संख्या 67/24 के तहत सुपौल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। वहां पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। इसके लिए कोर्ट परिसर सहित आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि रात 9 बजे तक फरार विचाराधीन कैदी का पता नहीं चल सका है। बता दें कि बीते 17 नवंबर 2024 को एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवानों ने रामनाथ यादव को नेपाल से बाइक पर 15.700 ग्राम गांजा भारत लाने के क्रम में सीमा पर पकड़ा था। जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर भीमनगर पुलिस को सौंपा दिया था। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वही इस बाबत एसपी शरत आरएस ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यवहार न्यायालय, सुपौल।