{"_id":"686639121897470bce07704d","slug":"bihar-news-violent-clash-over-land-dispute-two-injured-in-firing-former-mukhiya-representative-accused-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मथुरापुर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, गोलीबारी में दो घायल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मथुरापुर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, गोलीबारी में दो घायल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
जमीन के सीमांकन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने गोली चलाने वालों की पहचान कर ली है। इनमें एक आरोपी खजरैठा पंचायत का पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और दूसरा उसका भाई बताया जा रहा है।

मथुरापुर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में शुक्रवार को जमीन के सीमांकन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हिंसक झड़प में मथुरापुर निवासी मृत्युंजय चौधरी के पुत्र मिठू कुमार को पैर में गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के नीलेन्दू कुमार भी झड़प में घायल हुए हैं, जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए बेगूसराय भेजा है।

Trending Videos
घटना की सूचना पर भरतखंड थाना अध्यक्ष रौशन प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल मिठू कुमार को परबत्ता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar News : पुलिस अभिरक्षा में कैदी की हुई मौत, चोरी के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि गोली चलाने वालों की पहचान कर ली गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि फायरिंग में शामिल एक आरोपी खजरैठा पंचायत का पूर्व मुखिया प्रतिनिधि है, जबकि दूसरा उसका भाई है। दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन की सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था, जो आज हिंसक रूप ले बैठा।
फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर शांति व्यवस्था कायम की गई है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।