{"_id":"68766ea8f8c9d1ace30c6184","slug":"bihar-news-rjd-party-tejaswi-yadav-targeted-bihar-government-nitish-kumar-familyism-supaul-bihar-kosi-news-c-1-1-noi1372-3171502-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : भारी बारिश के बीच तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर बरसे, कहा- अब चुनावी मौसम में होगी जुमलों की बरसात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : भारी बारिश के बीच तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर बरसे, कहा- अब चुनावी मौसम में होगी जुमलों की बरसात
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सुपौल
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : सत्ता पक्ष के द्वारा राजद पर परिवारवाद कहने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने
पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए वाले हमें परिवारवादी कहते हैं, जबकि उनकी सरकार के 50 फीसदी मंत्री परिवारवाद से ही निकले हैं।

सुपौल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते तेजस्वी यादव व अन्य।सभा में लोगों का अभिवादन करते तेजस्वी
विज्ञापन
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुपौल पहुंचे और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने सत्ता पक्ष के द्वारा राजद पर परिवारवाद कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए वाले हमें परिवारवादी कहते हैं। उनकी सरकार के 50 फीसदी मंत्री परिवारवाद से ही निकले हैं। सरकार गाड़ी को 15 साल में हटा देती है, लेकिन मुख्यमंत्री 20 साल से जमे हैं। सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली के दौरान बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। हालांकि तेजस्वी के आने से पूर्व अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लेकिन लोग तेज बारिश में भी भींगते हुए सभा मे डटे रहे। आयोजक द्वारा लोगों को दिन के 11 बजे तक सभा में उपस्थित होने का समय दिया गया था। लेकिन तेजस्वी शाम 4 बजे सभा स्थल पहुंचे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : पप्पू यादव की महागठबंधन में चर्चा तेज, राहुल और खरगे से मुलाक़ात के बाद सीएम फेस को लेकर दिया ऐसा बयान
अब लोग आकर जुमलों की करेंगे बरसात
बारिश के बीच ही सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी बरसात का समय है और चुनाव का भी। अब लोग आकर जुमलों की बरसात करेंगे। बच्चा पैदा होकर जवान हो गया, तब से आज तक सरकार टिकी हुई है। कोसी क्षेत्र के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन गरीबी और पलायन है। लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा है। कहा कि एनडीए के लोग हमें परिवारवादी कहते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में 50 फीसदी मंत्री परिवारवाद से हैं। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं उनकी विचारधारा से है, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन से है। सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी को हटा देती है। लेकिन बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं। हम उसे क्यों रहने दें? पूर्व मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता के पुण्यतिथि पर राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित रैली में मंच पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव के साथ साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, आलोक मेहता, ललित यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, जिला महामंत्री पूर्व प्रमुख भूप नारायण यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष लव यादव, सहित अन्य मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़ें-Patna Murder Case: कोर्ट में शादी कर पिता को दे रही थी झांसा, बेटी के प्रेमी ने कराई थी पटना में वकील की हत्या
अफसरशाही चरम पर, बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही चरम पर है। बिना रिश्वत के किसी का कोई काम नहीं होता। गरीब समाज में हत्या और दुष्कर्म हो जाए, तब भी पुलिस बिना रिश्वत के मदद नहीं करती है। कहा कि हमने आरक्षण का दायरा बढाया, जातीय जनगणना कराया। 17 महीने सरकार चली, लेकिन चाचा पलट गए।
नकलची सरकार के पास कोई विजन नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार नकलची है, यह बूढ़े हो गए हैं, उनके पास कोई विजन नहीं है। हम जो बोलते हैं, उसे वह लागू करते हैं। मैंने कहा कि 10 लाख नौकरी देंगे तो मुझे कहा गया कि बाप के घर से लाओगे? हमने सरकार में रहकर 5 लाख नौकरी दिया। हमने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन बढ़ाने का वादा किया तो इस सरकार ने उसे बढ़ा कर एक हजार कर दिया। हमने माता-बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना का ऐलान किया है, देखिएगा कुछ दिन में उसका भी नकल करने लगेगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: नीतीश सरकार की कैबिनेट का बड़ा फैसला, हाजीपुर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि स्थानांतरण को दी मंजूरी
सरकार बनी तो कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का करेंगे गठन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम कोसी क्षेत्र के लिए कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेंगे। इस क्षेत्र में मक्का का पैदावार अच्छी होती है उस किसानों के लिए हर पंचायत में भंडारण की व्यवस्था होगी। युवा आयोग का गठन कर युवाओं के आत्मनिर्भर बनाएंगे। युवाओं को किसी भी फॉर्म भरने में परीक्षा फीस नहीं देना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का खर्च हमारी सरकार वहन करेगी।
चुनाव आयोग के जरिए गरीबों की संपत्ति अमीरों को बांटने की साजिश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा, पढ़ाई, लिखाई, बेरोजगारी और विकास का है। लेकिन भाजपा के लोग हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद में लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं। कहा कि चुनाव को दो महीने का समय है, लेकिन वर्तमान सरकार चुनाव आयोग की मदद से वोट कटवाने में लगी है। अगर मतदाता सूची से नाम कटा तो आप देश के नागरिक नहीं रहेंगे। आपको संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा। यहां के गरीबों की संपत्ति लेकर अमीरों में बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा कुशवाहा समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया है। आने वाले समय मे हमलोग कुशवाहा, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सम्मानजनक टिकट देंगे। उन्होंने अंत में लोगों ने 2005 से 25, बहुत हुए नीतीश का नारा दोहराया।
https://youtu.be/v8WV-Ugwixo?si=Nq8YpPzKWXX7cqcu
जिनकी आबादी 3 हजार भी नहीं, वह 3 लाख पर कर रहे राज
वहीं बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि कोसी संघर्ष की भूमि है। यहां हर साल बाढ़ आती है हम अपना आशियाना बनाते हैं, बाढ़ में बह जाती है। लेकिन हम निराश नहीं होते, फिर बनाते हैं। हम मौर्यबंसी यदुवंशी, पचपनिया और अल्पसंख्यक समाज एकजुट होकर नया बिहार बनाएंगे। हम गरीब और दबे-कुचले की आवाज बनना चाहते हैं। कहा कि छातापुर में बाहरी व्यक्ति जिसकी आबादी 3 हजार नहीं है, वह 3 लाख लोगों पर अपना शासन चला रहा है। उसे उखाड़ कर भगा देना है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया। कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार की मंशा सही नहीं है।

Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : पप्पू यादव की महागठबंधन में चर्चा तेज, राहुल और खरगे से मुलाक़ात के बाद सीएम फेस को लेकर दिया ऐसा बयान
विज्ञापन
विज्ञापन
अब लोग आकर जुमलों की करेंगे बरसात
बारिश के बीच ही सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी बरसात का समय है और चुनाव का भी। अब लोग आकर जुमलों की बरसात करेंगे। बच्चा पैदा होकर जवान हो गया, तब से आज तक सरकार टिकी हुई है। कोसी क्षेत्र के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन गरीबी और पलायन है। लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा है। कहा कि एनडीए के लोग हमें परिवारवादी कहते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में 50 फीसदी मंत्री परिवारवाद से हैं। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं उनकी विचारधारा से है, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन से है। सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी को हटा देती है। लेकिन बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं। हम उसे क्यों रहने दें? पूर्व मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता के पुण्यतिथि पर राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित रैली में मंच पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव के साथ साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, आलोक मेहता, ललित यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, जिला महामंत्री पूर्व प्रमुख भूप नारायण यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष लव यादव, सहित अन्य मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़ें-Patna Murder Case: कोर्ट में शादी कर पिता को दे रही थी झांसा, बेटी के प्रेमी ने कराई थी पटना में वकील की हत्या
अफसरशाही चरम पर, बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में अफसरशाही चरम पर है। बिना रिश्वत के किसी का कोई काम नहीं होता। गरीब समाज में हत्या और दुष्कर्म हो जाए, तब भी पुलिस बिना रिश्वत के मदद नहीं करती है। कहा कि हमने आरक्षण का दायरा बढाया, जातीय जनगणना कराया। 17 महीने सरकार चली, लेकिन चाचा पलट गए।
नकलची सरकार के पास कोई विजन नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार नकलची है, यह बूढ़े हो गए हैं, उनके पास कोई विजन नहीं है। हम जो बोलते हैं, उसे वह लागू करते हैं। मैंने कहा कि 10 लाख नौकरी देंगे तो मुझे कहा गया कि बाप के घर से लाओगे? हमने सरकार में रहकर 5 लाख नौकरी दिया। हमने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन बढ़ाने का वादा किया तो इस सरकार ने उसे बढ़ा कर एक हजार कर दिया। हमने माता-बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना का ऐलान किया है, देखिएगा कुछ दिन में उसका भी नकल करने लगेगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: नीतीश सरकार की कैबिनेट का बड़ा फैसला, हाजीपुर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि स्थानांतरण को दी मंजूरी
सरकार बनी तो कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का करेंगे गठन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम कोसी क्षेत्र के लिए कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेंगे। इस क्षेत्र में मक्का का पैदावार अच्छी होती है उस किसानों के लिए हर पंचायत में भंडारण की व्यवस्था होगी। युवा आयोग का गठन कर युवाओं के आत्मनिर्भर बनाएंगे। युवाओं को किसी भी फॉर्म भरने में परीक्षा फीस नहीं देना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का खर्च हमारी सरकार वहन करेगी।
चुनाव आयोग के जरिए गरीबों की संपत्ति अमीरों को बांटने की साजिश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा, पढ़ाई, लिखाई, बेरोजगारी और विकास का है। लेकिन भाजपा के लोग हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद में लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं। कहा कि चुनाव को दो महीने का समय है, लेकिन वर्तमान सरकार चुनाव आयोग की मदद से वोट कटवाने में लगी है। अगर मतदाता सूची से नाम कटा तो आप देश के नागरिक नहीं रहेंगे। आपको संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा। यहां के गरीबों की संपत्ति लेकर अमीरों में बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा कुशवाहा समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया है। आने वाले समय मे हमलोग कुशवाहा, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सम्मानजनक टिकट देंगे। उन्होंने अंत में लोगों ने 2005 से 25, बहुत हुए नीतीश का नारा दोहराया।
https://youtu.be/v8WV-Ugwixo?si=Nq8YpPzKWXX7cqcu
जिनकी आबादी 3 हजार भी नहीं, वह 3 लाख पर कर रहे राज
वहीं बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि कोसी संघर्ष की भूमि है। यहां हर साल बाढ़ आती है हम अपना आशियाना बनाते हैं, बाढ़ में बह जाती है। लेकिन हम निराश नहीं होते, फिर बनाते हैं। हम मौर्यबंसी यदुवंशी, पचपनिया और अल्पसंख्यक समाज एकजुट होकर नया बिहार बनाएंगे। हम गरीब और दबे-कुचले की आवाज बनना चाहते हैं। कहा कि छातापुर में बाहरी व्यक्ति जिसकी आबादी 3 हजार नहीं है, वह 3 लाख लोगों पर अपना शासन चला रहा है। उसे उखाड़ कर भगा देना है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया। कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार की मंशा सही नहीं है।