{"_id":"692017ee1d07f21dae069112","slug":"saharsa-accident-high-speed-accident-tempo-overturned-7-year-old-girl-died-saharsa-sadar-hospital-bhira-p-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित टेंपो पलटा, 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित टेंपो पलटा, 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:12 PM IST
सार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में रहुआ चौक के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में 7 वर्षीय अदिति कुमारी की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
दुर्घटना में घायल हुए परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां रहुआ चौक के पास एक अनियंत्रित टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में टेंपो पर सवार 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार
मृत बच्ची के फूफा महेश कुमार झा ने बताया कि पूरा परिवार एक टेंपो में सवार होकर नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी बराही गांव जा रहा था, जहां उन्हें एक श्राद्ध कर्म में शामिल होना था। जैसे ही टेंपो बिहरा क्षेत्र के रहुआ चौक के समीप पुल पर चढ़ा, तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन सीधे डिवाइडर से टकराया और पलट गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 7 वर्षीय अदिति कुमारी को मृत घोषित कर दिया। अदिति सहरसा सदर थाना क्षेत्र के लवली आनंद पथ निवासी कौशल कुमार की पुत्री थी। अन्य सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये लोग हुए घायल
हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है, निशिकांत झा (34), आभा झा (42), उर्मिला देवी (62), मुन्ना झा (55), नेहा झा (26), अनुराग कुमार (3) और आराध्या कुमारी (9)। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार
मृत बच्ची के फूफा महेश कुमार झा ने बताया कि पूरा परिवार एक टेंपो में सवार होकर नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी बराही गांव जा रहा था, जहां उन्हें एक श्राद्ध कर्म में शामिल होना था। जैसे ही टेंपो बिहरा क्षेत्र के रहुआ चौक के समीप पुल पर चढ़ा, तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन सीधे डिवाइडर से टकराया और पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा
अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दमहादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 7 वर्षीय अदिति कुमारी को मृत घोषित कर दिया। अदिति सहरसा सदर थाना क्षेत्र के लवली आनंद पथ निवासी कौशल कुमार की पुत्री थी। अन्य सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये लोग हुए घायल
हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है, निशिकांत झा (34), आभा झा (42), उर्मिला देवी (62), मुन्ना झा (55), नेहा झा (26), अनुराग कुमार (3) और आराध्या कुमारी (9)। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।