Bihar News: हाईटेंशन तार की चपेट में आए राज मिस्त्री की मौत, निर्माणाधीन मकान पर काम करते वक्त लगा करंट
Bihar News: हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि हाईटेंशन तार जमीन से मात्र 15 फीट की ऊंचाई पर और बिना किसी कवर के गुजर रहा है, जो बेहद खतरनाक है।
विस्तार
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हक़पाड़ा में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय राजमिस्त्री मो. मोतिन की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पड़ोस में मोहम्मद अकीन के निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर रेलिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान लोहे की सरिया काटते समय वे मकान के साइड से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक मो. मोतिन सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले थे। परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे दो पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। वे अपने दो भाइयों में सबसे छोटे थे और लंबे समय से सहरसा में राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
पढ़ें: किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पर अचानक लगी आग, दमकल ने पाया काबू
घटनास्थल पर फैला आक्रोश
हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि हाईटेंशन तार जमीन से मात्र 15 फीट की ऊंचाई पर और बिना किसी कवर के गुजर रहा है, जो बेहद खतरनाक है। लोगों ने मांग की कि तार को तुरंत कवर किया जाए और सुरक्षित ऊंचाई पर स्थानांतरित किया जाए।परिजनों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी सरकारी सहायता दिलाने की अपील की है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना से सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।