सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   Bihar Election : Congress party candidate accuses DM Jeevika Didi perform duty Supaul Assembly Election 2025

Bihar Election: कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, चुनाव ड्यूटी में लगाई गई जीविका दीदियां; डीएम ने बात को नकारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कोसी ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 02:49 PM IST
सार

Bihar Election: मिन्नतुल्लाह ने निर्वाचित विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल वह फिर से सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जनता के हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

विज्ञापन
Bihar Election : Congress party candidate accuses DM Jeevika Didi perform duty Supaul Assembly Election 2025
मिन्नतुल्लाह रहमानी - फोटो : Facbook profile
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुपौल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी ने जिला प्रशासन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान किसी भी पक्ष में वोट करने वाले मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को मतदान के दौरान सभी बूथों पर प्रशासन द्वारा जीविका दीदियों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और रसोईयां की भी तैनाती की गई थी। ये महिलाएं बूथ पर भी वोटरों को एनडीए के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रही थी। ऐसे में निर्वाचन पदाधिकारी और जिला प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया या उन्होंने स्वयं इसका निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्पष्ट किया कि चुनाव कार्य में किसी भी जीविका दीदी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव कार्य में कर्मियों की ड्यूटी लगी है। बावजूद, इस प्रकार के आरोपों का कोई आधार नहीं है। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान भी ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही चुनाव के उपरांत कोई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। अगर किसी भी प्रत्याशी को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कोई शिकायत है तो वह न्यायालय का भी शरण ले सकते हैं।

पढ़ें: समस्तीपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 किया जाम

विकास, रोजगार और एम्स निर्माण के लिए हो प्रयास
मिन्नतुल्लाह ने निर्वाचित विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल वह फिर से सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जनता के हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने विधायक व राज्य सरकार से सुपौल में उद्योग स्थापित करने की मांग की। यहां पलायन बड़ी समस्या है और इस पर सरकार काे ध्यान देना होगा। उन्होंने सुपौल में एम्स निर्माण सहित छ: माह के भीतर आरओबी का निर्माण सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही कहा कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मरौना प्रखंड के लोगों को फिलहाल घंटों का सफर तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ता है। ऐसे में चुनाव के दौरान लोगों से किए वादे के अनुसार जल्द से जल्द मरौना से सुपौल के बीच पुल सह सड़क का निर्माण सुनिश्चित हो।

हार के बिंदुओं की जल्द करेंगे समीक्षा
इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता ने कहा कि जिले की सभी पांच सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया, उसके बावजूद हम एक भी सीट नहीं जीत पाए। जल्द ही इसकी समीक्षा के लिए सहयोगी दलों के साथ चर्चा की जाएगी। आने वाले चुनावों में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर जितेंद्र झा, विनोद यादव, पितांबर पाठक, प्रमोद यादव, सोनू आजाद, रामसागर पासवान, गणदेव यादव, सुनील सिंह, सुशील यादव, दिवाकर कुमार, इरफान बिहारी, रामपुकार सिंह, संजय भारती पासवान, पप्पू वर्मा आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed