सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election Result: How many MLAs from which caste in Bihar Assembly, caste equation, Nitish Kumar, NDA, MY

Bihar Election Result : बिहार विधानसभा में किस जाति की तूती बोलेगी; वोटरों ने जाति तोड़ बनाई नीतीश कुमार सरकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 15 Nov 2025 12:49 PM IST
सार

Bihar Assembly : बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं ने जाति तोड़ वोट डाल नीतीश कुमार सरकार की वापसी कराई है। ऐसे में यह देखना रोचक है कि बिहार विधानसभा के अंदर इस बार किस जाति की तूती बोलेगी।

विज्ञापन
Bihar Election Result: How many MLAs from which caste in Bihar Assembly, caste equation, Nitish Kumar, NDA, MY
बिहार विधानसभा चुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जाति है कि जाती नहीं... बिहार के लिए हमेशा यह कहा जाता रहा है। चुनावों में तो खासकर। लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार सरकार की वापसी के लिए मतदाताओं ने इन कहावतों को किनारे कर एकतरफा मतदान किया। परिणाम सामने है। यादव और मुस्लिम के नाम का समीकरण रखने वाली पार्टी बुरी तरह पराजित हुई। इसके साथ ही एक बात चर्चा में आ गई कि अरसे बाद बिहार विधानसभा एक खास जाति के दबदबे से बाहर निकल रहा है। इस बार विधायकों का जातीय समीकरण बहुत हद तक अलग है। दलित भी खूब हैं, सवर्ण भी मजबूत। देखिए, पूरा गणित।

Trending Videos


पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी के कोर वोटर माने जाने वाले यादव और मुस्लिम ही उनसे दूर हो गए। परिणाम यह हुआ कि जिस 14 प्रतिशत यादव और 17.7 प्रतिशत मुस्लिमों के वोट बैंक के आधार पर तेजस्वी यादव ने 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा की थी, वह वोट बैंक ही बिखर गया। महागठबंधन ने कुल 66 यादवों को टिकट दिया था। इसमें से महज 12 ही जीत पाए। वहीं मुस्लिम वोट बैंक पर फोकस करने के बावजूद राजद से तीन और कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायक ही जीत पाए। जदयू के एक विधायक जमा खान ने जीत दर्ज की। बाकी पांच विधायक एआईएमआईएम के बने हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सबसे अधिक राजपूत जाति के विधायक
इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा विधायक राजपूत जाति से बने हैं। इनमें महागठबंधन और एनडीए के दलों के प्रत्याशी हैं। इनके बाद यादव की विधायकों की संख्या पिछले चुनाव की तुलना में आधी हो गई। पिछले चुनाव में यादव जाति के 55 प्रत्याशी चुनाव जीते थे। इस बार यह संख्या घटकर 28 कर गई। इसमें 15 एनडीए से हैं। 
 
2025 के चुनाव में जातिवार विधायक संख्या
साल 2025 में यादव समुदाय के विधायकों की संख्या घटकर 28 रह गई, जबकि कुर्मी से 25 और कुशवाहा से 23 विधायक बने। वैश्य समुदाय के 26, राजपूत के 32 और भूमिहार के 23 उम्मीदवार जीते। ब्राह्मण के 14, कायस्थ के 3 और पिछड़ा वर्ग से 13 विधायक चुने गए। दलित समुदाय के 36, एसटी के 11 और मुस्लिम समुदाय के केवल 10 विधायक इस चुनाव में विधानसभा पहुंचे।
मुस्लिम सियासत ने ली करवट, ओवैसी नया चेहरा

2020 के चुनाव में जातिवार विधायक संख्या
साल 2020 में यादव समुदाय के 55 विधायक बने, जबकि कुर्मी के 10 और कुशवाहा के 16 विधायक विजयी हुए। वैश्य समुदाय के 22, राजपूत के 18 और भूमिहार के 17 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। ब्राह्मण के 12, कायस्थ के 3 और पिछड़ा वर्ग से 21 विधायक बने। दलित समुदाय के 38, एसटी के 2 और मुस्लिम समुदाय से 14 विधायक विधानसभा पहुंचे।

2015 के चुनाव में जातिवार विधायक संख्या
साल 2015 में यादव समुदाय के सबसे अधिक 61 विधायक बने। कुर्मी के 16, कुशवाहा के 20 और वैश्य समुदाय से 13 विधायक विजयी हुए। राजपूत के 20, भूमिहार के 17 और ब्राह्मण के 10 विधायकों के साथ आगे रहे। कायस्थ से 4, पिछड़ा वर्ग से 18 और दलित समुदाय से 38 विधायक बने। एसटी से 2 और मुस्लिम समुदाय से 24 विधायक उस चुनाव में चुने गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed