Bihar News: वैशाली में किशोरी का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप; किसने दी थी धमकी
वैशाली के एरारी सहवाजपुर गांव में 13 वर्षीय नीतू कुमारी का शव घर के पीछे खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या का दुष्प्रेरण मानकर जांच कर रही है।
विस्तार
वैशाली के हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र स्थित एरारी सहवाजपुर गांव में शनिवार को एक किशोरी का शव घर के पीछे खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतका की पहचान गांव निवासी संजीत पासवान की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों पर पूर्व विवाद के चलते नीतू की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह गांव की एक महिला ने अपनी बेटी और नीतू को लेकर विवाद किया था।
गले पर फंदे का निशान पाया गया
आरोप है कि इसी विवाद के दौरान महिला के पति ने नीतू को गोली मारने की धमकी दी थी। दोपहर करीब 11 बजे नीतू घर से सामान लाने चौक गई थी, लेकिन एक घंटे बाद उसका शव घर के पीछे खेत में पड़ा मिला। उसके गले पर फंदे का निशान पाया गया।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजभवन पहुंचे CM नीतीश कुमार; 19 नवंबर को 17वीं विधानसभा होगी भंग, कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव
एसडीपीओ का बयान
सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि परिजन स्थानीय युवक पर हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अब तक की पुलिस जांच में मामला आत्महत्या के दुष्प्रेरण की ओर इशारा करता है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।