Bihar News: देशी कार्बाइन और कारतूस की होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार
Bihar: पकड़े गए युवक के पास से मिले नाइलॉन झोले की तलाशी लेने पर एक देशी कार्बाइन और एक 9 एमएम का कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम कुंदन कुमार, निवासी बेलहा टोला बताया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह किसी को हथियार डिलीवर करने जा रहा था।

विस्तार
सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई और बनगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियार की डिलीवरी से पहले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी कार्बाइन और 9 एमएम का कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

गुप्त सूचना के बाद सघन जांच अभियान
रविवार को बनगांव थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक युवक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: बीआर-19 बी-4659) से देशी हथियार लेकर नरियार नहर की तरफ से रहुआमणि नहर की ओर जा रहा है। युवक के पास एक नाइलॉन का झोला था जिसमें हथियार रखा गया था।
सूचना मिलते ही बनगांव थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम ने रहुआमणि नहर के पास सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए आता दिखा। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
पढ़े: राजधानी पटना में आयोजित हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक, घरेलू क्रिकेट के आयोजन पर हुई चर्चा
झोले से बरामद हुआ हथियार
पकड़े गए युवक के पास से मिले नाइलॉन झोले की तलाशी लेने पर एक देशी कार्बाइन और एक 9 एमएम का कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम कुंदन कुमार, निवासी बेलहा टोला बताया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह किसी को हथियार डिलीवर करने जा रहा था।
हथियार की सप्लाई चेन की जांच में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ बनगांव थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और किसे दिया जाना था। इस कार्रवाई में बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, सब इंस्पेक्टर चंद्रजीत प्रभाकर, अजय कुमार सिंह, एएसआई प्रकाश कुमार तथा जिला आसूचना इकाई के कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।