{"_id":"67bc1b3d32f14ed3b200f5d9","slug":"madhepura-bihar-news-mahakumbh-2025-thieves-stolen-jewelry-cash-in-madhepura-bihar-police-investigation-kosi-news-c-1-1-noi1373-2660747-2025-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए परिवार के घर में बड़ी चोरी, लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए परिवार के घर में बड़ी चोरी, लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Mon, 24 Feb 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Madhepura Crime: पीड़ित किरण देवी ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के कीमती आभूषण और नकदी चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि घर को पूरी तरह खंगाल दिया गया था, जिससे साफ है कि चोरी की यह वारदात सुनियोजित थी।

पीड़ित किरण देवी घर में चोरी के बाद खाली डिब्बे तथा अन्य चीजें दिखाती हुईं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मधेपुरा में महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मोहल्ले वार्ड-20 की है। जहां 11 फरवरी को परिवार के जाने के बाद चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर को खंगाल डाला। 23 फरवरी की रात जब परिवार वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

Trending Videos
चोरों ने पूरे घर को खंगाला
पीड़ित किरण देवी ने बताया कि चोरों ने उनके घर के दोनों ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया। फिर अलमारी को तोड़कर गहने और नकदी उड़ा ले गए। उन्होंने कहा कि घर का एक-एक सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे साफ था कि यह वारदात पूरी योजना के तहत की गई थी। किरण देवी ने बताया कि उनकी बेटी को स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत मिले 50 हजार रुपये भी चोर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीसीटीवी कैमरे बंद, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र कुमार ने नगर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ये काम नहीं कर रहे। अगर ये कैमरे सक्रिय होते, तो चोरों की पहचान करना आसान होता। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस को पीड़ित परिवार से आवेदन का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।