Lok Sabha: चुनाव में अब पुलवामा हमले की एंट्री; तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर बहुत कुछ बोला
Bihar : भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त करती है। उसके द्वारा हमारे सीएम को भी हाईजैक कर लिया गया। यहां एनडीए के प्रत्याशी कौन है मैं नहीं जानता, लेकिन टिकट कैसे मिला है यह हम जानते हैं।
विस्तार
शनिवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव खगड़िया जिले के परबत्ता पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला किया। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को भी लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त करती है। उसके द्वारा हमारे सीएम को भी हाईजैक कर लिया गया। अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव कुशवाहा की राजनीति भी करते दिखे। उन्होंने कहा कि हमने सात कुशवाहा को लोकसभा का टिकट दिया है। भाजपा बताए कि वह कितनी सीट किस जाति को दी है। फिर तेजस्वी यादव ने लगे हाथ पुलवामा हमले की भी चर्चा कर दी। उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा में हमला हुआ था, जिसमें पूरे देश ने सद्भावना दी थी। वहीं उनके द्वारा बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बातों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया गया।
चाचा के हाथों दिया नियुक्तिपत्र
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब 17 महीने मैं चाचा के साथ था, तो उनके हाथों ही बिहार में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिलवाया था। लेकिन चाचा बदल गए हैं। भाजपा के लोग विधायक की खरीद फरोख्त करते हैं। हम नौकरी शिक्षा बेरोजगारी की बात करते हैं, तो वह हिंदू मुस्लिम की बात करने लगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी काम की बात नहीं कर सकते हैं। वही उन्होंने खगड़िया में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा का नाम लिए बिना ही उन पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी कौन है मैं नहीं जानता, लेकिन टिकट कैसे मिला है यह हम जानते हैं।
बिना नाम लिए डिप्टी सीएम सम्राट पर भी कसा तंज
सभा के दौरान तेजस्वी यादव इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम जिन्हे मान सम्मान देते हैं वह भी पलट जाते हैं। हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं हम लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं। जो लोग मुझे गाली देते हैं, वह सभी मेरे अपने भाई हैं।