सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Begusarai News: Giriraj Singh got angry on Arvind Kejriwal statement on Purvanchalis, UP Bihar, Anna Hazare

Bihar News: केजरीवाल के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- जो अन्ना का नहीं हुआ, वह यूपी-बिहार का क्या होगा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 10 Jan 2025 01:46 PM IST
सार

Begusarai News: गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित कर रहे हैं, जो उनके मुख्यमंत्री बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के लोग दिल्ली की रीढ़ हैं।

विज्ञापन
Begusarai News: Giriraj Singh got angry on Arvind Kejriwal statement on Purvanchalis, UP Bihar, Anna Hazare
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर दिए गए बयान ने एक नया राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बयान पर केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, वह किसी का नहीं हो सकता। गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को ‘भ्रष्ट और बेशर्म’ करार देते हुए उन पर जनता के साथ छल करने का गंभीर आरोप लगाया।

Trending Videos

 

Begusarai News: Giriraj Singh got angry on Arvind Kejriwal statement on Purvanchalis, UP Bihar, Anna Hazare
यमुना नदी - फोटो : एएनआई

‘केजरीवाल जैसे नेता बेशर्म हैं’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अन्ना हजारे का नहीं हुआ, जिसने उन्हें धोखा दिया, वह आज बिहार और यूपी के लोगों को गाली देने का काम कर रहा है। केजरीवाल जैसे नेता बेशर्म हैं। उन्होंने कहा था कि अगर यमुना साफ नहीं हुई तो वोट नहीं मांगूंगा। लेकिन उन्होंने न यमुना को साफ किया और न ही जनता से किए गए अपने वादे पूरे किए। इसके बावजूद, वे बार-बार चुनाव में जनता को छलते रहे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

Begusarai News: Giriraj Singh got angry on Arvind Kejriwal statement on Purvanchalis, UP Bihar, Anna Hazare
अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला

‘बिहार और यूपी के लोगों का किया अपमान’
गिरिराज सिंह ने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित कर रहे हैं, जो उनके मुख्यमंत्री बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के लोग दिल्ली की रीढ़ हैं। यही लोग केजरीवाल को सत्ता में लेकर आए। लेकिन आज वह उन पर कटाक्ष कर रहे हैं।
 
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने?
दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार और यूपी के लोग दिल्ली में केवल इलाज कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग दिल्ली में ‘पांच लाख रुपये का गोलमाल’ कर रहे हैं। इस बयान के बाद न केवल राजनीतिक हलकों में बल्कि आम जनता में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
 

Begusarai News: Giriraj Singh got angry on Arvind Kejriwal statement on Purvanchalis, UP Bihar, Anna Hazare
भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह - फोटो : अमर उजाला डिजिटल

गिरिराज ने किया पलटवार
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। वे न केवल दिल्ली के लोगों को छलते हैं बल्कि अब बिहार और यूपी के मेहनती लोगों को गाली दे रहे हैं। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो, उसे दूसरों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
 
राजनीतिक माहौल गरमाया
केजरीवाल के बयान और गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने इस बयान को लेकर केजरीवाल को घेरने की रणनीति तेज कर दी है, जबकि आम आदमी पार्टी के समर्थकों का कहना है कि बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
 
बिहार-यूपी के लोगों का योगदान
गिरिराज सिंह ने बिहार और यूपी के लोगों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली की तरक्की में इन राज्यों के लोगों का बड़ा योगदान है। केजरीवाल जैसे नेता इस बात को भूल जाते हैं। यह लोग न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी मेहनत का योगदान देते हैं।

राजनीतिक समीकरणों पर असर
यह विवाद आगामी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। भाजपा इसे बिहार और यूपी के लोगों के सम्मान से जोड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता इसे विपक्ष की साजिश बता रहे हैं। वहीं, केजरीवाल के इस बयान पर आम जनता में भी नाराजगी है। बिहार और यूपी से आए दिल्ली के निवासियों ने इसे अपमानजनक बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से राजनीति की गरिमा गिरती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed