सब्सक्राइब करें

Bihar Election 2025 Live: पहली बार 68.79 फीसदी मतदान, पहले चरण का रिकॉर्ड भी टूटा; कौन रहा आगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 11 Nov 2025 08:40 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live: बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मतदान खत्म होने के बाद 68.55 फीसदी वोटिंग हुई। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है। देखें हर अपडेट्स...

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting Live Assembly Wise NDA vs Mahagathbandhan Bjp Jdu Rjd Congress News
बिहार विधानसभा चुनाव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

08:40 PM, 11-Nov-2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि दोनों चरणों को मिलाकर 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों चरण मिलकर कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में सबसे अधिक मतदान हुए। यहां का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक रहा।
08:35 PM, 11-Nov-2025
एडीजी हेड क्वाटर कुंदन कृष्णन ने बताया कि इस चरण में ऐसे बूथों पर भी चुनाव हुए, जहां पिछले दो दशक से चुनाव नहीं हुए थे। जमुई, गया और रोहतास जिले में ऐसे बूथ थे। यह नक्सल प्रभावित थे। लेकिन, यहां पर दो दशक के बाद चुनाव हुआ। कहा जा सकता है कि कट्टरपंथी नक्सलवाद खत्म हो चुका है। नक्सलियों की पत्नी ने भी वोट दिया बूथ पर कहीं भी हिंसक घटना नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में 690 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
08:34 PM, 11-Nov-2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि जितने भी मतदान केंद्र पर ईवीएम पहुंचाए गए, सभी को GPS ट्रैकिंग की गई। सभी बूथों पर बहुत अच्छे से मतदान हुआ है। जहां से जो भी शिकायतें मिली, उसे जल्दी से निपटाया गया।
08:30 PM, 11-Nov-2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 220 से अधिक शिकायतें मिलीं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 127 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। इस चुनाव 2616 अभ्यर्थी थे। दोनों चरणों में सभी बूथों की लाइव वेबकास्टिंग हुई। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब 100 प्रतिशत बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की गई। नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कहीं से कोई हिंसा की खबर नहीं मिली।
08:26 PM, 11-Nov-2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें दो हजार बूथों का डाटा आना बाकी है। वहीं दोनों चरणों में 66.90 प्रतिशत मतदान हुए हैं। यह पिछले चुनाव से करीब नौ प्रतिशत अधिक हैं।
07:45 PM, 11-Nov-2025

Bihar Election: गया के नक्सल प्रभावित इलाके में भी सफल मतदान संपन्न

गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। एक समय यहां नक्सल दस्ते की सक्रियता इतनी थी कि वर्ष 2016 में डुमरी नाला ब्लास्ट में 10 कोबरा जवान शहीद हुए थे। लेकिन अब यह इलाका नक्सल मुक्त घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर उल्लेखनीय मतदान हुआ। तारचुआ (79.34%), पिछुलिया (71%), बरहा (78% एवं 75%), जबकि भदवर थाना क्षेत्र के नवीगढ़ बूथ पर 62.62% मतदान दर्ज हुआ।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
07:36 PM, 11-Nov-2025

Bihar Election: जमुई के उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्र पर 41.55 फीसदी मतदान

जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव में कुल 1011 मतदाता (पुरुष 488, महिला 523) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अनुसूचित जाति/जनजाति बहुल इस गांव में मतदान केन्द्र संख्या 220 पर 41.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कभी नक्सल गतिविधियों का गढ़ रहे इस इलाके में आज शांति और लोकतंत्र की नई कहानी लिखी गई। यह वही क्षेत्र है, जहां वर्ष 2007 में सीपीआई (माओवादी) ने अपनी नौवीं कांग्रेस का आयोजन किया था।
 
07:14 PM, 11-Nov-2025
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम छह बजे 68.55 फीसदी मतदान हुए हैं। आजादी के बाद पहली बार इतनी बंपर वोटिंग हुई है। इससे पहले सबसे ज्यादा मतदान वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में हुआ था, जो 62.57 फीसदी मतदान हुआ था। 2025 के बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें सबसे अधिक वोटिंग कसबा विधानसभा में हुई। यहां का मतदान प्रतिशत 80.89 रहा। वहीं, नवादा विधानसभा में सबसे कम 54.83 फीसदी वोटिंग हुई।
06:40 PM, 11-Nov-2025

Bihar Assembly Election: दूसरे चरण का मतदान खत्म

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। संवेदनशील घोषित किए गए बूथों पर मतदान पांच बजे ही खत्म हो चुका था। छह बजे बाकी बूथों पर मतदान खत्म हो गया। हालांकि, जिन बूथों पर मतदान देरी से शुरू हुई और छह बजे तक मतदाता कतार में खड़े थे, वहां वोटिंग हो रही है। पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण के मतदान ने पहले चरण का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 67.14 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में 76.26 फीसदी हुई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। 
05:58 PM, 11-Nov-2025
ऐसे बढ़ा ग्राफ
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed