Bihar Crime: मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का किया उद्भेदन, पांच गिरफ्तार
Bihar Crime: एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्टरी संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।
विस्तार
मुंगेर विधानसभा चुनाव के बाद बिहार एसटीएफ ने मुंगेर में बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की टीम ने गंगा पार तारापुर के झरकहवा दियारा इलाके में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आठ बेस मशीन, दो पूर्ण निर्मित पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच अर्धनिर्मित मैगजीन, 11 पूर्ण मैगजीन, छह जिंदा कारतूस, दो ड्रिल मशीन सहित हथियार निर्माण के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से मो. सरफराज, मो. रिजवान, मो. मुबारक, मो. मोसीर उर्फ पप्पू और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
पढ़ें: राजद समर्थक पर परिवार को धमकाने और मारपीट करने का आरोप; पुलिस को नहीं मिली शिकायत
इस संबंध में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्टरी संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ, बरियारपुर थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह, जिला पुलिस और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहे थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये हथियार किसे और कहां सप्लाई किए जाने वाले थे।