{"_id":"68c9478b8c90398f3f0ddf65","slug":"clash-between-trainee-home-guard-jawans-in-begusarai-video-goes-viral-on-social-media-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बेगूसराय में ट्रेनी होमगार्ड जवानों की भिड़ंत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बेगूसराय में ट्रेनी होमगार्ड जवानों की भिड़ंत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
न्यूज डेस्क अमर उजाला,बेगूसराय
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर में ट्रेनी होमगार्ड जवानों के दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और बांस से मारपीट हुई।

ट्रेनी होमगार्ड जवानों की भिड़ंत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बेगूसराय जिले में ट्रेनी होमगार्ड जवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई और दुर्गा पूजा पंडाल के लिए रखे गए बड़े-बड़े बांस से मारपीट की गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर की है। यहां बड़ी बलिया जीटीआर उच्च विद्यालय और पीडीएस कॉलेज सदानंदपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर के सैकड़ों ट्रेनी जवान मंगलवार सुबह पीटी करने मैदान में पहुंचे थे। इसी दौरान विवाद भड़क गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
रोड़ेबाजी और मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों जवान एक-दूसरे पर पथराव करते और हमला करते नजर आ रहे हैं। हंगामे के दौरान ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई। इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए, जिन्हें बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
रोड़ेबाजी और मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों जवान एक-दूसरे पर पथराव करते और हमला करते नजर आ रहे हैं। हंगामे के दौरान ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई। इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए, जिन्हें बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।