Bihar News: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के सामने कूदकर किशोर ने दी जान, ग्रामीणों ने बताई वजह
Bihar Hindi News: रेल थाना अध्यक्ष विशंभर मांझी ने बताया कि ग्रामीणों के बयान के आधार पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के थानों में भेज दी गई हैं।

विस्तार
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के पास सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक लगभग 16 वर्षीय अज्ञात किशोर ने बरौनी-ग्वालियर अप एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना जंक्शन के पश्चिमी गुमटी संख्या 22 बी के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोर गुमटी पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन वहां पहुंची, वह अचानक पटरियों पर कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पढे़ं; स्कूल संचालक के वृद्ध पिता का शव बलिया-छपरा रेलखंड के किनारे मिला, चार दिन से थे लापता
मृतक ने पीले रंग की शर्ट और भूरी पैंट पहन रखी थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।रेल थाना अध्यक्ष विशंभर मांझी ने बताया कि ग्रामीणों के बयान के आधार पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के थानों में भेज दी गई हैं। पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।