Bihar Crime: मुंगेर में अंधविश्वास की दरिंदगी, मां को डायन बताकर बेटों पर चाकू से हमला; दो भाई गंभीर घायल
मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते मां को डायन बताकर उसके बेटों पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अंधविश्वास से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मां पर डायन होने का आरोप लगाकर दो आरोपितों ने उसके बेटों पर चाकू से हमला कर दिया, जबकि छोटे बेटे को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार, गांव के ही संजय राम और अजय राम उसके घर पहुंचे और उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। दोनों आरोपितों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि वे अपने साथ झाड़-फूंक करने वाले एक भगत को भी लाए थे और अंधविश्वास के आधार पर पूरे परिवार पर दबाव बना रहे थे।
लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया
जब पीड़ित और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपित उग्र हो गए। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान दोनों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके बड़े भाई पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे उसके कंधे में गहरी चोट आई। वहीं छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Indore: गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया। आरोपितों के आपराधिक स्वभाव के कारण पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है।
इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।