{"_id":"6713759f942f02af5809d96e","slug":"accident-today-two-youths-died-in-a-horrific-road-accident-in-vaishali-three-seriously-injured-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident Today: वैशाली में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident Today: वैशाली में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 19 Oct 2024 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली में हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क मार्ग पर दाऊदनगर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए युवकों की पहचान हाजीपुर नगर थानाक्षेत्र के अनजानपीर चौक बिनटोली गांव निवासी विजय महतों के बेटे करण कुमार (30) और बिदूपुर थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रंजन महतों (28) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में बिनटोली गांव निवासी रंजीत कुमार (35) और आकाश कुमार (13) शामिल हैं, जिनका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल रंजीत कुमार ने बताया कि वे शराब के नशे में थे और देर रात शराब पीने के लिए हाजीपुर से कंचनपुर गए थे। लौटते समय स्कॉर्पियो ने दाऊदनगर के पास खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।