{"_id":"68c64c4ef58eafc831053a28","slug":"attack-on-stf-team-in-vaishali-absconding-criminal-arrested-soldier-injured-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वैशाली में STF टीम पर हमला, फरार अपराधी गिरफ्तार, जवान घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वैशाली में STF टीम पर हमला, फरार अपराधी गिरफ्तार, जवान घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली जिले के पानापुर लंगा में एसटीएफ टीम पर हमला हुआ जब टीम फरार अपराधी अजीत को पकड़ने गई थी। हमले में एसटीएफ के दो जवान, पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हुए।

गिरफ्त में अपराधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा में फरार अपराधी को पकड़ने गई एसटीएफ टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने मौके से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पानापुर लंगा निवासी अजीत अपने घर आया है। अजीत पर मार्च महीने में बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित एक होमियोपैथिक चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर गोली मारने का आरोप है और वह तभी से फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
अजीत को पकड़कर ले जाने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एसटीएफ के जवान पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पथराव करने के आरोप में पुलिस ने नीलम कुमारी सिन्हा को हिरासत में लिया है और पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। गिरफ्तार अजीत से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसटीएफ डीएसपी और कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल जवानों का हालचाल लिया। इस मामले में पुलिस घायल जवान के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
अजीत को पकड़कर ले जाने के दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एसटीएफ के जवान पंकज कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पथराव करने के आरोप में पुलिस ने नीलम कुमारी सिन्हा को हिरासत में लिया है और पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। गिरफ्तार अजीत से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसटीएफ डीएसपी और कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल जवानों का हालचाल लिया। इस मामले में पुलिस घायल जवान के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।