{"_id":"68c6800bb26347ee730f7800","slug":"controversy-over-jan-suraj-party-candidate-asked-for-aadhaar-card-from-women-promised-to-give-20-thousand-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जन सुराज पार्टी पर विवाद, प्रत्याशी ने महिलाओं से मांगा आधार कार्ड, किया 20 हजार देने का वादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: जन सुराज पार्टी पर विवाद, प्रत्याशी ने महिलाओं से मांगा आधार कार्ड, किया 20 हजार देने का वादा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली जिले के राघोपुर में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने बिना प्रशासनिक अनुमति के विद्यालय परिसर में कैंप लगाया। इस दौरान महिलाओं से आधार कार्ड की जानकारी ली गई और ₹20 हजार देने का वादा किया गया।

वैशाली में मचा बवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इसी बीच वैशाली जिले के राघोपुर में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरगामा के कैंपस में बिना प्रशासनिक अनुमति के कैंप लगाया। इस दौरान महिलाओं से आधार कार्ड की जानकारी ली गई और ₹20 हजार देने का वादा किया गया।
जैसे ही यह बात सामने आई, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रत्याशी वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि प्रत्याशी को गांव छोड़ देना चाहिए। हालांकि प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कैंप में लोग स्वेच्छा से फॉर्म भर रहे थे। उनके अनुसार, विरोध करने वाले शराब के नशे में धुत विरोधी दल के कार्यकर्ता थे। उन्होंने दावा किया कि कैंप में शामिल सभी लोगों ने फॉर्म भरे और पूरे बिहार में इस तरह का अभियान चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
बिना अनुमति कैंप लगाने के मामले में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) आनंद प्रकाश ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में जन सुराज पार्टी के नेताओं द्वारा कैंप लगाए जाने की जांच की जा रही है।

Trending Videos
जैसे ही यह बात सामने आई, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रत्याशी वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि प्रत्याशी को गांव छोड़ देना चाहिए। हालांकि प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कैंप में लोग स्वेच्छा से फॉर्म भर रहे थे। उनके अनुसार, विरोध करने वाले शराब के नशे में धुत विरोधी दल के कार्यकर्ता थे। उन्होंने दावा किया कि कैंप में शामिल सभी लोगों ने फॉर्म भरे और पूरे बिहार में इस तरह का अभियान चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
बिना अनुमति कैंप लगाने के मामले में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) आनंद प्रकाश ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में जन सुराज पार्टी के नेताओं द्वारा कैंप लगाए जाने की जांच की जा रही है।