Bihar News: मुजफ्फरपुर में पेड़ के नीचे बैठे शख्स पर गिरा ठनका, मौके पर हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसे में पेड़ के नीचे बैठे व्यक्ति पर ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पेड़ के नीचे बैठे एक शख्स पर अचानक ठनका गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मामला कथैया थाना क्षेत्र के जगदवन छपरा गांव का है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई है।

आवाज सुनकर मौके पर दौड़ लगाई
परिजनों ने बताया कि अवधेश खेत गए हुए थे और गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित एक मठ के पास पेड़ के नीचे बैठे थे। इस दौरान बारिश भी नहीं हो रही थी, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ ठनका पेड़ पर गिरा। ग्रामीणों ने आवाज सुनकर मौके पर दौड़ लगाई तो देखा कि अवधेश जमीन पर पड़े हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ठनका गिरने से मौत हुई है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: एनडीए सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- अब 'खटारा सरकार' के रिटायरमेंट के दिन आ गए...