Bihar News: वीटीआर के जंगल से भटका भालू बना जानलेवा खतरा, खेत की ओर गई युवती पर किया हमला; गांव में दहशत
Bihar: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे शेवरही बरवा गांव में जंगली भालू ने खेत जा रही युवती पर हमला कर दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हुई और सदर अस्पताल बेतिया रेफर की गई।
विस्तार
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) से सटे इलाकों में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल से भटककर आए एक जंगली भालू ने खेत की ओर जा रही एक युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नाजुक हालत में सदर अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है।
यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के शेवरही बरवा गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, युवती रोज की तरह सुबह खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
घायल युवती की पहचान फुलवंती कुमारी के रूप में हुई है। भालू के हमले में उसके सिर और हाथ में गहरे जख्म आए हैं। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने हालत गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया।
पढ़ें: पटना में नशेड़ी युवक का आतंक, ईंट-पत्थरों से पीटकर व्यक्ति को किया लहूलुहान; हालत गंभीर
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू की गतिविधियां देखी जा रही हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि भालू को जल्द पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाए, गांव के आसपास गश्त बढ़ाई जाए और लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। फिलहाल घायल युवती का इलाज जारी है और ग्रामीण सहमे हुए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.