Bihar news : पश्चिम चंपारण से दिल दहला देने वाली घटना, घरेलू विवाद में पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल
पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव में घरेलू विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल डाल दिया, जिससे 28 वर्षीय भीम दास गंभीर रूप से झुलस गया।
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिसवा कॉलोनी गांव निवासी भूरा दास के 28 वर्षीय पुत्र भीम दास भंगहा बाजार में एक होटल चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के दौरान पिता-पुत्र के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आपा खो बैठे पिता ने पकौड़ी तलने के लिए रखे खौलते तेल को सीधे बेटे के शरीर पर डाल दिया।
पढ़ें: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, 36 गेंद में शतक; खेली 190 रन की तूफानी पारी
अचानक हुई इस अमानवीय घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। खौलता तेल गिरते ही भीम दास दर्द से चीख पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और तत्काल इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण इस बात से स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस हद तक बढ़ सकता है कि एक पिता अपने ही बेटे की जान का दुश्मन बन जाए। इस मामले में भंगहा थानाध्यक्ष रौशन राज ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि घरेलू कलह यदि समय रहते नहीं सुलझाई जाए, तो वह भयावह अपराध का रूप ले सकती है। फिलहाल, गांव समेत पूरे इलाके की निगाहें जीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भीम दास पर टिकी हुई हैं।