Bihar Crime: अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, पूर्व में शराब के मामले में दो बार जा चुका था जेल
Bihar Crime: घटना की जानकारी मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार और पातेपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ PHC पहुंचे। उन्होंने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया।
विस्तार
वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्कूल के पास रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के लिए पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव और पातेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक की पहचान हनुमाननगर गांव निवासी राजेश महतो के 37 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है।
छठ का सामान लेकर लौट रहा था युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार शाम रविंद्र अपने रिश्ते के भाई के साथ पातेपुर बाजार से छठ पर्व का सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पहाड़पुर स्कूल के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया। मृतक के भाई का आरोप है कि दशकुड़वा गांव निवासी बबलू कुमार के कहने पर विक्रम नाम के युवक ने गोली मारी। बताया जा रहा है कि बबलू से रविंद्र की पुरानी रंजिश थी। शराब का वाहन पकड़े जाने की घटना में बबलू को रविंद्र पर शक था। इसी रंजिश में यह वारदात की गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुट गए और घायल रविंद्र को तुरंत पातेपुर PHC पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढे़ं: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मशरख के विशिष्ट शिक्षक निलंबित, 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार और पातेपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ PHC पहुंचे। उन्होंने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि पहाड़पुर स्कूल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक रविंद्र का शराब तस्करी के मामले में आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।