Bihar Crime: शराब कारोबारी ने होटल संचालक से की मारपीट, वारदात CCTV में कैद: जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime News Today: सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी होटल में घुसकर शराब दे रहा है और विरोध करने पर होटल संचालक के साथ हाथापाई करता है। आरोपी की पहचान हेतमपुर गांव निवासी लाल राय के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है।

विस्तार
कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल स्थित रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में एक होटल के भीतर शराब कारोबारी द्वारा होटल संचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह हेतमपुर गांव स्थित "वैशाली होटल" में शराब कारोबारी घुस आया और एक ग्राहक को शराब देने लगा। होटल संचालक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी दिनभर होटल संचालक से उलझता रहा।
पढ़ें: मंत्री हरि सहनी को अतिक्रमण मामले में नोटिस, 22 कठा सरकारी भूमि पर 37 लोगों के कब्जा का मामला
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी होटल में घुसकर शराब दे रहा है और विरोध करने पर होटल संचालक के साथ हाथापाई करता है। आरोपी की पहचान हेतमपुर गांव निवासी लाल राय के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है। वहीं होटल संचालक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि संचालक ने करीब एक महीने पहले ही यह होटल शुरू किया था। इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।