Bihar Election: वैशाली में बीजेपी प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर फाड़े और मोबाइल भी छीना; पुलिस जांच में जुटी
Bihar Election: सदर थाना अध्यक्ष यशोधानंद पांडे ने बताया कि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास बीजेपी प्रचार वाहन से पोस्टर फाड़ने की सूचना मिली थी। चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर, दौलतपुर के पास बुधवार की शाम बीजेपी के प्रचार वाहन पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान वाहन चालक और उसके साथी के साथ मारपीट की गई, पोस्टर फाड़े गए और मोबाइल छीन लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनुआ पोखर निवासी मेघन कुमार, पिता मोहन राय, ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह बीजेपी पार्टी के प्रचार गाड़ी के रूप में टोटो वाहन चला रहे थे। उसी दौरान चार-पांच अज्ञात बाइक सवार युवक वहां पहुंचे, जिनमें से एक के सिर पर हरा गमछा बंधा हुआ था।
पढ़ें; कुढ़नी में मंत्री केदार गुप्ता को बागी प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध, वायरल हुआ वीडियो
मेघन कुमार के अनुसार, बदमाशों ने उनके साथी रविंद्र कुमार पिता शिवनाथ पासवान का मोबाइल छीन लिया और बीजेपी के पोस्टर फाड़ दिए। जब दोनों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी तो बदमाशों ने मोबाइल वापस कर दिया, लेकिन धमकी दी कि “अगर अगली बार गाड़ी पर बीजेपी का पोस्टर दिखा तो गोली मार देंगे।” इतना कहकर वे “राजद जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सदर थाना अध्यक्ष यशोधानंद पांडे ने बताया कि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास बीजेपी प्रचार वाहन से पोस्टर फाड़ने की सूचना मिली थी। चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।