सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Preparations for Chhath Puja intensify, waterlogging at the Budhi Gandak Stair Ghat hinders devotees.

Bihar: छठ पूजा की तैयारी हुई तेज, बूढ़ी गंडक सीढ़ी घाट पर जलजमाव बन रहा व्रतियों के राह में रोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 23 Oct 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरपुर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन ने नगर निगम को घाटों की सफाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।

Preparations for Chhath Puja intensify, waterlogging at the Budhi Gandak Stair Ghat hinders devotees.
मुजफ्फरपुर में छठ घाटों पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं और इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है। जिला प्रशासन ने नगर निगम को साफ-सफाई का निर्देश दिया है, जिसके बाद निगम की टीम ने कई घाटों पर काम शुरू कर दिया है।

Trending Videos

शहर की सबसे बड़ी सीढ़ी घाट पर इस बार जलजमाव एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। छठ व्रतियों के लिए यहां पूजा करना खतरनाक हो सकता है। नगर निगम कर्मियों ने बताया कि घाट पर पानी और कीचड़ जमा होने के कारण व्रती फिसल सकते हैं, इसलिए प्रशासन अब वैकल्पिक घाटों की तलाश में जुट गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के तीन प्रमुख घाट  नमामि गंगे घाट, सीढ़ी घाट और अखाड़ा घाट  में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम की टीम इन घाटों की सफाई में लगातार लगी हुई है, लेकिन गंदगी और कीचड़ के कारण काम में दिक्कतें आ रही हैं। इन घाटों के आसपास भी मिट्टी और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे छठ पूजा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं।


पढ़ें; कुढ़नी में मंत्री केदार गुप्ता को बागी प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध, वायरल हुआ वीडियो

25 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महापर्व को लेकर अब शहर के विभिन्न हिस्सों में घाटों की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बने घाटों पर जल स्तर में भले ही कमी आई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर अभी भी खतरा बना हुआ है। नगर निगम ने सफाई अभियान के लिए दर्जनों मजदूरों को लगाया है और दावा किया है कि अगले दो दिनों में सभी घाटों की सफाई पूरी कर ली जाएगी। निगम प्रशासन ने बताया कि नदी किनारे के घाटों पर जमा जल और कीचड़ को हटाया जा रहा है।

नगर निगम के अंचल कर्मी अनिल कुमार ने कहा कि “हमने दो शिफ्ट में सफाई का काम शुरू कर दिया है। पहले से जमा कचरे को हटाया जा रहा है और अब कीचड़ को भी साफ किया जा रहा है। घाटों के इस्तेमाल का अंतिम निर्णय जिला प्रशासन करेगा, लेकिन हमारी कोशिश है कि अगले दो दिनों में सफाई पूरी कर ली जाए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed