सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   RJD candidate Shivani Shukla receives death threat in Lalganj

Bihar News: बिहार चुनाव में बढ़ा तनाव! RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 23 Oct 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार

लालगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने थाना प्रभारी और पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा कि अगर शिवानी घटारो गांव आयीं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।

RJD candidate Shivani Shukla receives death threat in Lalganj
राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में बाबजूद गंभीर धमकी मिलने पर इलाके में खलबली मच गई। थाना प्रभारी तथा वैशाली पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर कहा गया कि अगर भाजपा के विरोध में मैदान में उतरी RJD की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला घटारो गांव आयीं तो उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गईँ और संबंधित शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Trending Videos


करण्तापा थाना प्रभारी कुणाल कुमार आजाद ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके सरकारी मोबाइल पर एक फोन आया। जब उन्होंने कॉल पर पूछा कि कौन बोल रहा है तो कॉल करने वाले ने कहा कि RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पास पर्याप्त पैसा है और उनसे रंगदारी ली जानी है। फोन करने वाले ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो जब शिवानी घटारो आएँगी तो उन्हें गोली मार दी जाएगी और इतना कहकर कॉल काट दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की रिपोर्ट मिलने पर जिला तकनीकी शाखा को निर्देश दे कर कॉल का SDR प्राप्त किया गया, जिसमें धमकी देने वाले नंबर का धारक रणधीर कुमार (पिता: राजेन्द्र कुवर, ठिकाना: घटारो, धनुषी, चतुर्भुज, लालगंज, वैशाली) पाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने RJD की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला तथा उनकी माँ और पूर्व विधायक अनु शुक्ला को सूचित कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

कार्रवाई के दौरान आरोपी रणधीर कुमार को करताहा थाने में अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। रणधीर ने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर उसके नाम पर है, लेकिन सिम अपने भाई रणजीत कुंवर (पिता: राजेन्द्र कुवर, स्थायी पता: धनुषी, थाना करताहा, जिला वैशाली) के उपयोग में दिया गया है जो वर्तमान में हैदराबाद में रहता है। जिला तकनीकी शाखा द्वारा नंबर का टावर लोकेशन भी हैदराबाद ही मिलने की पुष्टि हुई है।  रणधीर ने बताया कि उनके भाई रणजीत पर पहले हत्या के एक मामले में हाजीपुर जेल का रेस्ट्रिक्शन रिकॉर्ड था और वर्तमान में हैदराबाद में बलात्कार के एक मामले में जेल में है। इस पर आगे की जांच और सत्यापन जारी है।

पढ़ें; कुढ़नी में मंत्री केदार गुप्ता को बागी प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध, वायरल हुआ वीडियो

सदर एसएचओ व डीएसपी गोपाल मण्डल ने बताया कि कल एक अज्ञात नंबर से करताहा थाना प्रभारी और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन आकर धमकी दी गयी कि यदि शिवानी शुक्ला घटारो गांव आयीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इसके साथ ही शिवानी शुक्ला को सुरक्षा गार्ड भी दिए गए हैं और तकनीकी टीम द्वारा कॉल ट्रेसिंग व अतिरिक्त जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed