Bihar: स्कूल में कार्यकर्ता भोज का आनंद लेते रहे, बच्चे दर-दर भटकते रहे; NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा नजारा
Bihar; कार्यक्रम में आए कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी भोज का आनंद लेते रहे, जबकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रही। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि नेताओं और शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है।

विस्तार
वैशाली विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में बुधवार को एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय को समय से पहले बंद करा दिया गया। बच्चों को 11 बजे ही छुट्टी दे दी गई, जबकि ग्राउंड में छात्र-छात्राएं इधर-उधर भटकते नजर आए।

जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे। मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों और शिक्षा व्यवस्था में हुए बदलाव का बखान किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर उसी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई बीच में छोड़ घर भेज दिया गया। विद्यालय के एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के निर्देश पर स्कूल की छुट्टी कराई गई थी, क्योंकि विद्यालय परिसर में ही सम्मेलन और भोज का आयोजन होना था।
पढ़ें: 'बिहार विधानसभा चुनाव में फिर बनेगी एनडीए की सरकार', सीवान में बोले राजीव प्रताप रूडी
कार्यक्रम में आए कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी भोज का आनंद लेते रहे, जबकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रही। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि नेताओं और शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने कहा कि बच्चों की छुट्टी कराने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था। यदि आदेश होता तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाती। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।