{"_id":"670e73f56cd8985ce60925ed","slug":"bihar-news-body-of-a-disabled-boy-found-in-a-water-filled-pit-in-vaishali-2024-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वैशाली में पानी से भरे गड्ढे में मिला दिव्यांग बालक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वैशाली में पानी से भरे गड्ढे में मिला दिव्यांग बालक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 15 Oct 2024 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक आयुष कुमार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के बिदुपुर थानाक्षेत्र के दाउदनगर स्थित बांसबाड़ी के पास मंगलवार को एक नौ वर्षीय दिव्यांग बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रजासन गांव निवासी हरेंद्र पासवान के बेटे आयुष कुमार के रूप में की गई है। आयुष शनिवार की शाम दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बिदुपुर थाने में दर्ज कराई थी।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर को दाउदनगर बांसबाड़ी के पास पानी से भरे गड्ढे में एक शव तैरता हुआ मिला। शव की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की। मृतक आयुष कुमार दिव्यांग था और मेला देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आयुष की मौत किस परिस्थिति में हुई है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इधर, किशोर की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने बताया कि आयुष दिव्यांग (दिमाग से कमजोर) था और अक्सर मेला देखने के लिए बाहर जाया करता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आयुष की मौत किसी साजिश या दुर्घटना का नतीजा तो नहीं है।