Bihar News: बाहुबली मुन्ना शुक्ला पटना जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट, बेटी ने कहा- जबरदस्ती टार्चर किया जा रहा है
Bihar News: बेटी शिवानी ने कहा कि जब कोई ठोस वजह नहीं है, तब मेरे पापा को भागलपुर जेल क्यों भेजा जा रहा है? यह फैसला केवल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए लिया गया है। वे जेल के अंदर हैं, कुछ कर नहीं सकते, फिर भी उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है।
विस्तार
वैशाली जिले के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को पटना के बेउर जेल से भागलपुर जिला जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि मुन्ना शुक्ला को बृज बिहारी हत्याकांड मामले में अदालत ने सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था। इसी बीच उनकी बेटी शिवानी शुक्ला, जो इस बार राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, ने मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि जब कोई ठोस वजह नहीं है, तब मेरे पापा को भागलपुर जेल क्यों भेजा जा रहा है? यह फैसला केवल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए लिया गया है। वे जेल के अंदर हैं, कुछ कर नहीं सकते, फिर भी उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। यह टॉर्चर करने का तरीका है। मेरे पापा को अगर जरा-सी भी चोट आई, तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। मैं वकील हूं, कानून जानती हूं, और कानूनी लड़ाई लडूंगी।
पढे़ं: हायाघाट में BJP विधायक रामचंद्र प्रसाद के खिलाफ जनता में रोष, कई गांवों में लगे गो बैक के नारे
शिवानी शुक्ला ने आगे कहा कि उन्हें डर है कि यह उनके पिता की हत्या की साजिश हो सकती है। वहीं, मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अनु शुक्ला ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अभी सूचना मिली है कि हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा जा रहा है। यह बहुत चिंता की बात है। अब एक मां और बेटी अकेली हैं, जनता का सहयोग चाहिए। यह एनडीए की सरकार है, और देखिए हमारे साथ क्या हो रहा है। अगर पटना जेल में थे तो उन्हें भागलपुर भेजने की क्या जरूरत थी? बात करते-करते अनु शुक्ला भावुक हो गईं और कहा कि उन्हें अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है।