Bihar News: वैशाली के मीनापुर में जलजमाव से परेशान लोग सड़क पर उतरे, आगजनी कर किया जाम; कई वाहन फंसे
Bihar: लगभग तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण चौहट्टा चौक से लेकर जढुआ तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित मीनापुर में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। आक्रोशित लोग चौहट्टा चौक पर सड़क पर उतर आए और टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया।

लोगों ने नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मीनापुर इलाके में बारिश का पानी कई दिनों से जमा है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। कई बार नगर परिषद को जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया।
पढ़ें: भागलपुर-वैशाली-पूर्णिया में मजबूत होगा सड़क-पुल का नेटवर्क, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कही बात; तैयारी
लोगों ने यह भी आशंका जताई कि गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध फैल रही है और किसी गंभीर बीमारी का प्रकोप हो सकता है। उनका आरोप है कि नगर परिषद की ओर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तक नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।
लगभग तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण चौहट्टा चौक से लेकर जढुआ तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।